बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री अप्रैल में 1,34,471 इकाई रही

By भाषा | Updated: May 3, 2021 10:33 IST2021-05-03T10:33:05+5:302021-05-03T10:33:05+5:30

Bajaj Auto's domestic sales stood at 1,34,471 units in April | बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री अप्रैल में 1,34,471 इकाई रही

बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री अप्रैल में 1,34,471 इकाई रही

नयी दिल्ली, तीन मई वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने सोमवार को कहा कि अप्रैल 2021 में उसकी कुल घरेलू बिक्री 1,34,471 इकाई रही।

कंपनी कोविड-19 से संबंधित व्यवधानों के बीच अप्रैल 2020 में कोई भी दोपहिया या वाणिज्यिक वाहन नहीं बेच सकी थी।

बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी कुल बिक्री अप्रैल में 3,88,016 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 37,878 इकाई थी।

कंपनी ने बताया कि इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 39,843 इकाई रही, जो पिछले साल अप्रैल में 5,869 इकाई थी।

पिछले महीने निर्यात 2,53,545 इकाई रहा, जो अप्रैल 2020 में 37,878 इकाई था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bajaj Auto's domestic sales stood at 1,34,471 units in April

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे