मुंबई तीन नवंबर निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी बजाज आलियांज जनरल इनश्योरेंस का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 28 प्रतिशत बढ़कर 425 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने बुधवार को बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 322 करोड़ रुपये था।
कोविड-19 महामारी के घटते प्रभाव के बीच बाढ़ और चक्रवात के चुनौतीपूर्ण समय के बावजूद कंपनी की आय जुलाई-सितंबर, 2021 तिमाही में 21.1 प्रतिशत बढ़कर 5,034 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 4,156 करोड़ रुपये थी।
बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी तपन सिंघल ने बुधवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि मानसून बाढ़ और चक्रवात से भारी नुकसान के बावजूद कंपनी ने 425 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।