पहली तिमाही में वाहन कलपुर्जा उद्योग का परिचालन लाभ 70 प्रतिशत घटेगा : इक्रा

By भाषा | Updated: June 22, 2021 14:23 IST2021-06-22T14:23:29+5:302021-06-22T14:23:29+5:30

Auto parts industry's operating profit to decline 70 percent in the first quarter: ICRA | पहली तिमाही में वाहन कलपुर्जा उद्योग का परिचालन लाभ 70 प्रतिशत घटेगा : इक्रा

पहली तिमाही में वाहन कलपुर्जा उद्योग का परिचालन लाभ 70 प्रतिशत घटेगा : इक्रा

नयी दिल्ली, 22 जून कोविड-19 की दूसरी लहर से हुई अड़चनों की वजह से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में वाहन कलपुर्जा उद्योग के परिचालन लाभ में 70 प्रतिशत की गिरावट आएगी। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने यह अनुमान लगाया है।

इक्रा ने कहा कि वाहन कलपुर्जा विनिर्माताओं की दिक्कतें जिंस कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से और बढ़ेंगी।

इक्रा का अनुमान है कि तिमाही दर तिमाही आधार पर उद्योग के राजस्व में 30 से 40 प्रतिशत की गिरावट आएगी। ऐसे में क्रमिक आधार पर पहली तिमाही में उद्योग की ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन पूर्व कमाई (ईबीआईटीडीए) में 70 प्रतिशत की कमी आएगी।

इक्रा ने कहा कि पिछले कुछ माह के दौरान लॉकडाउन अंकुशों की वजह से घरेलू मांग नीचे आने के बीच उद्योग को निर्यात से मदद मिली है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि पूरी तरह घरेलू बाजार पर निर्भर आपूर्तिकर्ता इससे सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए है।

इक्रा ने कहा कि लघु अवधि में कुछ दिक्कतों के बावजूद उसका अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में वाहन कलपुर्जा उद्योग का राजस्व 20 से 23 प्रतिशत बढ़ेगा।

इक्रा ने कहा कि कुल मिलाकर उद्योग का राजस्व पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की तिमाही की तुलना में लगभग दोगुना रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Auto parts industry's operating profit to decline 70 percent in the first quarter: ICRA

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे