पन्ना में एक करोड़ रुपये के 139 हीरों की नीलामी 21 सितंबर को

By भाषा | Updated: September 12, 2021 12:34 IST2021-09-12T12:34:27+5:302021-09-12T12:34:27+5:30

Auction of 139 diamonds worth one crore rupees in Panna on September 21 | पन्ना में एक करोड़ रुपये के 139 हीरों की नीलामी 21 सितंबर को

पन्ना में एक करोड़ रुपये के 139 हीरों की नीलामी 21 सितंबर को

पन्ना, 12 सितंबर मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में 21 सितंबर को 1.06 करोड़ रुपये मूल्य के 139 अपरिष्कृत हीरों (रफ डायमंड) की नीलामी की जाएगी।

पन्ना के हीरा अधिकारी रवि पटेल ने रविवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन हीरों का वजन कुल मिलाकर 156.46 कैरट है। इनमें एक 14.09 कैरट का हीरा भी शामिल है। यह हीरा फरवरी में एक श्रमिक को मिला था। पिछली नीलामी में यह हीरा बिक नहीं पाया था।

अधिकारियों ने कहा कि यह हीरा विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। इसकी नीलामी से 70 लाख रुपये मिल सकते हैं।

पटेल ने बताया कि इस नीलामी में गुजरात, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और देश के अन्य हिस्सों के व्यापारी शामिल होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Auction of 139 diamonds worth one crore rupees in Panna on September 21

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे