अरविंद सुब्रमणियन ने अशोका यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर पद से इस्तीफा दिया

By भाषा | Updated: March 18, 2021 17:50 IST2021-03-18T17:50:04+5:302021-03-18T17:50:04+5:30

Arvind Subramanian resigns as Professor from Ashoka University | अरविंद सुब्रमणियन ने अशोका यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर पद से इस्तीफा दिया

अरविंद सुब्रमणियन ने अशोका यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर पद से इस्तीफा दिया

नयी दिल्ली, 18 मार्च जाने माने अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमणियन ने सोनीपत (हरियाणा) में अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के पद से इस्तीफा दे दिया है। राजनीतिक विश्लेषक प्रताप भानु मेहता के इस संस्थान से निकलने के दो दिन बाद ही उन्होंने यह कदम उठाया है।

यूनिवर्सिटी के एक वरिष्ठ प्राध्यापक ने कहा, ‘‘डा. सुब्रमणियन ने इस्तीफा दे दिया है।’’

वित्त मंत्रालय में पूर्व में मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे सुब्रमणियन ने जुलाई 2020 में इस संस्थान में अर्थशास्त्र विभाग में प्रोफेसर के तौर पर काम शुरू किया था।

इस संबंध में अशोका यूनिवर्सिटी ने भेजे गए प्रशनों का उत्तर नहीं दिया।

सुब्रमयणियन को वित्त मंत्रालय में 16 अक्टूबर 2014 को साल के लिये मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया था और 2017 में उन्हें कार्य विस्तार भी दिया गया था। उनका कार्यकाल मई 2019 तक के लिये बढ़ाया गया था लेकिन उन्होंने अपने अध्यापन कार्य से फिर जुड़ने के लिए आर्थिक सलाह का पद छोड़ दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arvind Subramanian resigns as Professor from Ashoka University

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे