अरुण रस्ते एनसीडीईएक्स के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ नियुक्त हुए

By भाषा | Updated: June 7, 2021 15:48 IST2021-06-07T15:48:34+5:302021-06-07T15:48:34+5:30

Arun Raste appointed as Managing Director and CEO of NCDEX | अरुण रस्ते एनसीडीईएक्स के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ नियुक्त हुए

अरुण रस्ते एनसीडीईएक्स के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ नियुक्त हुए

नयी दिल्ली, सात जून अरुण रस्ते ने सोमवार को देश के प्रमुख कृषि जिंस एक्सचेंज नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स) के प्रबंध निदेशक और सीईओ का पदभार ग्रहण किया।

इससे पहले रस्ते राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) से कार्यकारी निदेशक थे।

एक्सचेंज ने एक बयान में कहा कि रस्ते का कार्यकाल ऐसे समय में शुरू हुआ है जब एनसीडीईएक्स पिछले कुछ वर्षों में शुरू की गई विभिन्न पहलों पर आगे बढ़ने की तैयारी कर रहा है। इनमें कमोडिटी इंडेक्स की शुरुआत, जिसों का विकल्प कारोबार तथा गैर-कृषि खंड में एनसीडीईएक्स की उपस्थिति शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arun Raste appointed as Managing Director and CEO of NCDEX

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे