एपीडा ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नाफेड के साथ समझौता किया

By भाषा | Updated: July 12, 2021 21:23 IST2021-07-12T21:23:22+5:302021-07-12T21:23:22+5:30

APEDA ties up with NAFED to boost exports | एपीडा ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नाफेड के साथ समझौता किया

एपीडा ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नाफेड के साथ समझौता किया

नयी दिल्ली, 12 जुलाई कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने सोमवार को निर्यात को बढ़ावा देने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नैफेड) के साथ एक समझौता किया है। वाणिज्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

समझौता ज्ञापन (एमओयू) के अनुसार, सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों में एपीडा-पंजीकृत निर्यातकों को नाफेड के माध्यम से लागू सभी सरकारी योजनाओं के तहत सहायता प्राप्त करने की सुविधा शामिल है।

समझौता ज्ञापन में प्रौद्योगिकी, कौशल, गुणवत्ता वाले उत्पादों और बाजार पहुंच जैसे मुद्दों को संबोधित करके सहकारी समितियों द्वारा निर्यात के टिकाऊपन और वृद्धि सुनिश्चित करने की भी परिकल्पना की गई है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘इसमें सहकारी समितियों के क्षमता निर्माण, स्वयं सहायता समूहों को उनके सामाजिक और पर्यावरणीय अनुपालन के लिए और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार कौशल प्रदान करने के लिए सहायता प्रदान करना भी शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: APEDA ties up with NAFED to boost exports

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे