लाइव न्यूज़ :

असम में बंद पड़ी कागज मिल के एक और कर्मचारी की मौत, अब तक 93 की हो चुकी मौत

By भाषा | Updated: August 30, 2021 21:52 IST

Open in App

असम के मोरीगांव जिले में हिंदुस्तान पेपर कॉरपोरेशन की बंद पड़ी नगांव पेपर मिल के एक और कर्मचारी की मौत हो गयी है। इस सार्वजनिक उपक्रम के दो कारखानों (नगांव और कछार पेप मिल) के बंद होने के बाद अब तक 93 लोगों की मौत हो चुकी है। नगांव और कछार मिलों के मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठनों की संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसीआरयू) के अध्यक्ष मानवेन्द्र चक्रवर्ती ने कहा कि 62 साल के अक्षय कुमार मजूमदार की उच्च रक्तचाप और हृदय संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया है। अच्छे इलाज के अभाव में उनका निधन रविवार को हुआ। मजूमदार के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी है। चक्रवर्ती के अनुसार हिमंत विश्व शर्मा की सरकार के सत्ता में आने के बाद यह आठवीं मौत है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाला के कार्यकाल में 85 कर्मचारियों की भुखमरी और चिकित्सा के अभाव में निधन हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अधिकतर कर्मचारियों की मृत्यु उचित उपचार के अभाव में हुई है क्योंकि उन्हें पिछले 55 महीनों से वेतन या बकाया नहीं मिला है। यह कोई सामान्य मौत नहीं है लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण हमारे लोग मर रहे हैं।’’ चक्रवर्ती ने राज्य सरकार और केंद्र से अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने तथा शेष कर्मचारियों के जीवन को बचाने के लिए सभी कानूनी बकाया जारी करने की अपील की। हैलाकांडी जिले के पंचग्राम में कछार पेपर मिल और मोरीगांव जिले के नगांव पेपर मिल क्रमशः अक्टूबर 2015 और मार्च 2017 से बंद हैं। सोनोवाल की अगुवाई में 2016 में भाजपा सरकार के सत्ता में आने पर पेपर मिलों को पटरी पर लाने का वादा किया गया था। इस साल के विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान भी, भाजपा ने कहा था कि मिलों को पटरी पर लाने के लिये कदम उठाए जाएंगे। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने सभी पक्षों के साथ कई दौर की बैठकों और सुनवाई के बाद, परिसमापक को 26 अप्रैल को राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के फैसले के अनुसार हिंदुस्तान पेपर कॉरपोरेशन को बेचने का आदेश दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?