लाइव न्यूज़ :

Amrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 28, 2023 12:27 PM

Amrit Bharat Express fares out: रेल अधिकारी ने बताया कि द्वितीय श्रेणी के अनारक्षित डिब्बों का आधार किराया अन्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बों की तुलना में लगभग 17% अधिक है।

Open in App
ठळक मुद्देन्यूनतम किराया 35 रुपये है, जिसमें आरक्षण शुल्क और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को पहली अमृत भारत ट्रेन को उत्तर प्रदेश के अयोध्या से हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन में केवल द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के डिब्बे हैं।

Amrit Bharat Express Ticket Price: भारतीय रेलवे ने जल्द ही लॉन्च होने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा की संबंधित श्रेणी की तुलना में 15 से 17 प्रतिशत अधिक रखने का फैसला किया है। अधिकारी ने बताया कि द्वितीय श्रेणी के अनारक्षित डिब्बों का आधार किराया अन्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बों की तुलना में लगभग 17% अधिक है।

रेलवे बोर्ड ने कहा है कि एक किलोमीटर से 50 किलोमीटर तक के गंतव्यों के लिए ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ रेलगाड़ियों में न्यूनतम किराया 35 रुपये है, जिसमें आरक्षण शुल्क और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में सभी जोन को सूचित करते हुए अमृत भारत रेलगाड़ियों की किराया संरचना पर एक परिपत्र जारी किया है।

दूरी- स्लैब- द्वितीय श्रेणी बेस किराया (रुपये), स्लीपर क्लास बेस (रुपये)-

1-15- 35- 46

46-50- 35- 65

96-100- 57- 91

196-200- 88- 143

296-300- 123- 210

491-500 -184 -312

741-750- 254- 435

991-1000- 314- 528

1476-1500- 414- 685

1976-2000- 518- 842

2951-3000- 653- 1052

3451-3500- 726- 1156

3951-4000- 795- 1260

4451-4500- 865- 1365

4951-5000 -933- 1469।

द्वितीय श्रेणी तथा शयनयान श्रेणी के यात्रियों के लिए टिकट की कीमतों के साथ एक ‘‘किराया तालिका’’ संलग्न की है। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को पहली अमृत भारत ट्रेन को उत्तर प्रदेश के अयोध्या से हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन में केवल द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के डिब्बे हैं।

सूत्रों ने बताया कि रेल मंत्रालय ने अभी तक वातानुकूलित श्रेणी के लिए किराया तालिका को अंतिम रूप नहीं दिया है। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यदि हम इन दो श्रेणियों - द्वितीय और शयनयान- के किरायों की तुलना वर्तमान में चल रही अन्य मेल या एक्सप्रेस रेलगाड़ियों से करें, तो अमृत भारत का किराया 15 से 17 प्रतिशत अधिक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अन्य मेल या एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में एक से 50 किलोमीटर के बीच की दूरी वाले गंतव्य तक द्वितीय श्रेणी की यात्रा के लिए न्यूनतम टिकट की कीमत 30 रुपये है, जिसमें आरक्षण शुल्क और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। इससे पता चलता है कि अमृत भारत का किराया लगभग 17 प्रतिशत अधिक है।’’

परिपत्र के अनुसार, इन रेलगाड़ियों में रियायती टिकट स्वीकार्य नहीं होंगे। इसमें कहा गया है, ‘‘रेलवे कर्मचारियों के लिए विशेषाधिकार पास, पीटीओ (प्रिविलेज टिकट ऑर्डर), ड्यूटी पास आदि की पात्रता मेल/एक्सप्रेस में पात्रता के बराबर होगी।’’

परिपत्र के अनुसार, ‘‘सांसदों को जारी किए गए पास, विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए रेल यात्रा कूपन (टीआरसी) और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए जारी पास के आधार पर टिकटों की बुकिंग की अनुमति होगी क्योंकि उनकी पूरी प्रतिपूर्ति की जाएगी।’’ रेलवे बोर्ड ने रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) से अमृत भारत रेलगाड़ियों और उनके किराए को लेकर सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव करने का अनुरोध किया है।

टॅग्स :भारतीय रेलRailway Ministryनरेंद्र मोदीअयोध्याAyodhya
Open in App

संबंधित खबरें

भारतप्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- 'मेरी मां का मंगलसूत्र इस देश के लिए कुर्बान हो गया'

भारतLok Sabha Election 2024: जामयांग त्सेरिंग का टिकट कटा, लद्दाख से BJP ने इन्हें बनाया उम्मीदवार

भारतफारूक अब्दुल्ला ने राजस्थान में पीएम मोदी की 'मंगलसूत्र' टिप्पणी का दिया जवाब, कहा 'हमारा इस्लाम और अल्लाह...'

भारतLok Sabha Elections 2024: "21 अरबपतियों के पास 70 करोड़ भारतीयों से अधिक संपत्ति है, मोदी यह बात कभी नहीं बताएंगे...", जयराम रमेश का मोदी सरकार पर हमला

भारतPM Narendra Modi: '2014 के बाद भी कांग्रेस सत्ता में होती, तो सीमा पार से दुश्मन आकर..', PM नरेंद्र मोदी का दावा

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारBank Holidays May 2024: मई के महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

कारोबारप्लंबेक्स इंडिया 2024 बनेगा भारत की प्लंबिंग इंडस्ट्री का इनोवेशन और कनेक्शन का सबसे बड़ा केंद्र

कारोबारVodafone Idea Share: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आया तगड़ा उछाल, शेयर लगभग 12 प्रतिशत उछला

कारोबारRazor pay ने एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ UPI स्वीच किया लॉन्च, 10,000 लेनदेन होगी प्रति सेकेंड

कारोबारज़ोमैटो ने प्लेटफ़ॉर्म शुल्क 25 प्रतिशत बढ़ाया, इंटरसिटी डिलीवरी निलंबित की