PM Narendra Modi: '2014 के बाद भी कांग्रेस सत्ता में होती, तो सीमा पार से दुश्मन आकर..', PM नरेंद्र मोदी का दावा

By आकाश चौरसिया | Published: April 23, 2024 12:48 PM2024-04-23T12:48:30+5:302024-04-23T12:58:41+5:30

PM Narendra Modi: नरेंद्र मोदी ने सवाई माधोपुर की चुनावी सभा में कांग्रेस पर बड़ा दावा करते हुए कहा, "2014 में आपने मोदी को दिल्ली में सेवा का अवसर दिया तो देश ने वह फैसले लिए, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी लेकिन अगर कांग्रेस होती तो क्या-क्या होता"।

PM Narendra Modi claims If Congress power even after 2014 enemies would have come across border | PM Narendra Modi: '2014 के बाद भी कांग्रेस सत्ता में होती, तो सीमा पार से दुश्मन आकर..', PM नरेंद्र मोदी का दावा

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsPM Narendra Modi: सवाई माधोपुर की चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कर दिया दावाPM Narendra Modi: उन्होंने कहा कि अगर 2014 के बाद भी कांग्रेस सत्ता में होतीPM Narendra Modi: तो हमारी सेनाओं पर पत्थर चल रहे होते

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवाई माधोपुर की चुनावी सभा में कांग्रेस पर बड़ा दावा करते हुए कहा, "2014 में आपने मोदी को दिल्ली में सेवा का अवसर दिया तो देश ने वह फैसले लिए जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी लेकिन अगर कांग्रेस 2014 के बाद भी और आज भी अगर दिल्ली में होती तो क्या-क्या हुआ होता"।

उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस होती तो जम्मू-कश्मीर में आज भी हमारी सेनाओं पर पत्थर चल रहे होते, कांग्रेस होती तो सीमा पार से आकर दुश्मन आज भी हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते और कांग्रेस सरकार कुछ न करती, हमारे सैनिकों के लिए वन रैंक-वन पेंशन लागू नहीं होता, देश के कोने-कोने में बम धमाके होते ही रहते। कांग्रेस होती तो अपने लिए भ्रष्टाचार के नए रास्ते तलाशती।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोंक में कहा, "एकता ही राजस्थान की सबसे बड़ी पूंजी है। जब-जब हम बंटे हैं तब-तब देश के दुश्मनों ने फायदा उठाया है। अब भी राजस्थान और यहां के लोगों को बांटने की पूरी कोशिश हो रही है, इससे राजस्थान को सावधान रहने की जरूरत है।"

Web Title: PM Narendra Modi claims If Congress power even after 2014 enemies would have come across border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे