एएमओ मोबिलिटी विस्तार के लिए तीन साल में 1,500 करोड़ रुपये जुटाएगी
By भाषा | Updated: October 10, 2021 11:48 IST2021-10-10T11:48:42+5:302021-10-10T11:48:42+5:30

एएमओ मोबिलिटी विस्तार के लिए तीन साल में 1,500 करोड़ रुपये जुटाएगी
नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप एएमओ मोबिलिटी ने अगले तीन साल के दौरान विस्तार के लिए 20 करोड़ डॉलर या करीब 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।
कंपनी के संस्थापक सुशांत कुमार ने कहा कि हमारा इरादा 2025 तक अपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया उत्पादन क्षमता को पांच लाख इकाई पर पहुंचाने का है।
कंपनी हाई-स्पीड और लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर मसलन जॉन्टी, फिएस्टी, इन्सपायरर और स्पिन की बिक्री करती है। कंपनी अभी अपने उत्तर प्रदेश के नोएडा कारखाने में प्रति माह 2,000 इकाइयों का उत्पादन कर रही है।
कुमार ने कहा, ‘‘हमारी अगले तीन साल में 20 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना है।’’
इस राशि का इस्तेमाल विभिन्न कारोबारी गतिविधियों के लिए किया जाएगा। साथ ही कंपनी इस राशि के जरिये अपनी मौजूदा उत्पादन क्षमता को बढ़ाएगी और नए उत्पादों का विकास करेगी।
कुमार ने कहा, ‘‘अभी हम मासिक आधार पर 2,000 इकाइयों का उत्पादन कर रहे हैं। हम इस वित्त वर्ष में कम से कम एक लाख इकाइयों तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। 2025 तक हमारा सालाना आधार पर पांच लाख इकाइयों के उत्पादन का लक्ष्य है।’’
उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी हाई-स्पीड और लो-स्पीड दोनों में कम से कम तीन से चार नए उत्पाद पेश करेगी। ‘‘अभी हमारा ध्यान लिथियम आयन बैटरी वाले हाई-स्पीड उत्पादों पर है जिनकी अच्छी मांग है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।