अंबानी ने 5जी सेवाओं के क्रियान्वयन, सेवाओं के सस्ता होने की वकालत की

By भाषा | Updated: December 8, 2021 12:06 IST2021-12-08T12:06:37+5:302021-12-08T12:06:37+5:30

Ambani advocates for the implementation of 5G services, making services cheaper | अंबानी ने 5जी सेवाओं के क्रियान्वयन, सेवाओं के सस्ता होने की वकालत की

अंबानी ने 5जी सेवाओं के क्रियान्वयन, सेवाओं के सस्ता होने की वकालत की

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने डिजिटल क्रांति में मदद को लेकर देश में ब्रॉडबैंड सेलुलर नेटवर्क के लिए राष्ट्रीय प्राथमिकता के तौर पर 5जी या पांचवीं पीढ़ी के प्रौद्योगिकी मानक पेश करने की वकालत की है।

उन्होंने बुधवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को 2जी से 4जी और 5जी तक बढ़ने का काम जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए।

अंबानी ने कहा, "सामाजिक-आर्थिक स्थिति के लिहाज से सबसे नीचे आने वाले लाखों भारतीयों को 2जी तक सीमित रखने का मतलब उन्हें डिजिटल क्रांति के लाभों से वंचित करना है।"

अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने 2016 में सस्ते मोबाइल डेटा और कनेक्टिविटी की शुरूआत कर क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव लाया।

उन्होंने कहा कि 5जी सेवा पेश करना भारत की राष्ट्रीय प्राथमिकता होनी चाहिए।

शीर्ष उद्योगपति ने कहा, "हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि भारत में मोबाइल ग्राहक आधार के अभूतपूर्व तेजी से विस्तार में चीजों का किफायती होना महत्वपूर्ण साबित हुई है। भारत को अधिक से अधिक डिजिटल समावेश की ओर बढ़ना चाहिए, न कि अधिक से अधिक डिजिटल अलगाव की ओर।"

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, पूरे भारत में फाइबर कनेक्टिविटी को बेहद तेजी के साथ पूरा किया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ambani advocates for the implementation of 5G services, making services cheaper

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे