अमेजन ने भारत से ई-कॉमर्स निर्यात को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप इंडिया, अन्य के साथ साझेदारी की

By भाषा | Updated: January 19, 2021 18:25 IST2021-01-19T18:25:15+5:302021-01-19T18:25:15+5:30

Amazon partnered with Startup India, others to boost e-commerce exports from India | अमेजन ने भारत से ई-कॉमर्स निर्यात को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप इंडिया, अन्य के साथ साझेदारी की

अमेजन ने भारत से ई-कॉमर्स निर्यात को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप इंडिया, अन्य के साथ साझेदारी की

नयी दिल्ली, 19 जनवरी अमेजन ने मंगलवार को स्टार्टअप इंडिया, सिकोइया कैपिटल इंडिया और फायरसाइड वेंचर्स के साथ साझेदारी की, जिसके तहत शुरुआती स्टार्टअप को अपना ब्रांड वैश्विक स्तर पर ले जाने में मदद के लिए एक कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।

अमेजन ग्लोबल सेलिंग प्रपेल (एजीएसपी) कार्यक्रम को प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप की मदद करने के लिए तैयार किया गया है, ताकि उनके उपभोक्ता उत्पादों की अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पेशकश की जा सके और भारत से वैश्विक ब्रांड को तैयार किया जा सके।

स्टार्टअप उत्प्रेरक कार्यक्रम के तहत अमेजन ने भारत और दुनिया भर में अमेजन से जुड़ी दिग्गज हस्तियों के एक संरक्षक मंडल का गठन किया है, जिसमें स्टार्टअप इंडिया के वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं।

एक बयान के मुताबिक इस कार्यक्रम के तहत आवेदन की प्रक्रिया तीन सप्ताह में शुरू होगी, जिसमें 10 स्टार्टअप को चुना जाएगा।

अमेजन इंडिया के प्रमुख अमित अग्रवाल ने कहा कि आमेजन ग्लोबल सेलिंग के कारोबार जोरहाद है और भारत के निर्यातक इसमें उत्तरोत्तर अधिक सक्रियता दिखा रहे हैं।

निवेश संवर्धन एजेंसी इन्वेस्ट इंडिया के दीपक बागला प्रबंधन निदेक एवं मुख्य कार्यपालक दीपक बागला ने इसे अमेजन की सामयिक पहल बनाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amazon partnered with Startup India, others to boost e-commerce exports from India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे