नयी दिल्ली, चार नवंबर अमेजन इंडिया ने सिल्क मार्क ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (एसएमओआई) के साथ करार किया है।
अमेजन इंडिया ने बुधवार को जारी बयान में कहा है कि इस सहमति ज्ञापन (एमओयू) के तहत वह संगठन से जुड़े विभिन्न विक्रेताओं के जरिये विशिष्ट सिल्क मार्क स्टोर पेश करेगी जिसमें सिल्क मार्क के लेबल वाले उत्पाद उपलब्ध होंगे।
बयान में कहा गया है कि इस गठजोड़ के जरिये अमेजन.इन देशभर में 4,200 से अधिक सिल्क मार्क के अधिकृत प्रयोगकर्ताओं से जुड़े बुनकरों और कारीगरों के जीवन में बदलाव ला सकेगी।