अमागी को प्रेमजी इन्वेस्ट, अन्य निवेशकों से 10 करोड़ डॉलर का निवेश मिला

By भाषा | Updated: September 11, 2021 13:50 IST2021-09-11T13:50:57+5:302021-09-11T13:50:57+5:30

Amagi receives $100 million investment from Premji Invest, other investors | अमागी को प्रेमजी इन्वेस्ट, अन्य निवेशकों से 10 करोड़ डॉलर का निवेश मिला

अमागी को प्रेमजी इन्वेस्ट, अन्य निवेशकों से 10 करोड़ डॉलर का निवेश मिला

नयी दिल्ली, 11 सितंबर प्रौद्योगिकी कंपनी अमागी को एसेल, अवतार वेंचर्स, नॉर्वेस्ट पार्टनर्स तथा मौजूदा निवेशक प्रेम जी इन्वेस्ट से सामूहिक रूप से 10 करोड़ डॉलर करीब 735 करोड़ रुपये का रुपये का निवेश मिला है।

एक बयान में कहा गया है कि उद्यम कोषों ने एमेराल्ड मीडिया और मेफील्ड फंड की हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।

नदातुर होल्डिंग्स, अमागी में मौजूदा निवेशक है। यह प्रसारण और कनेक्टेड टीवी के लिए एक क्लाउड आधारित एसएएएस(सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस) प्रौद्योगिकी कंपनी है।

एक बयान में कहा गया है कि इस लेनदेन के जरिये दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एसएएएस उद्यम कोष साथ आए हैं।

इस भागीदारी के जरिये मीडिया कंपनियों को परंपरागत प्रसारण और उभरते ओटीटी और स्ट्रीमिंग टीवी यूनिवर्स में दक्षता और सफलता हासिल करने में मदद मिलेगी।

अमागी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भास्कर सुब्रमण्यम ने कहा कि कंपनी को एसेल, अवतार, नॉर्वेस्ट और प्रेमजी इन्वेस्ट के सामूहिक अनुभव से काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा, ‘‘बी2बी एसएएएस मॉडल की उनकी गहरी समझ से हम अपने ग्राहकों तथा भागीदारों के लिए मूल्यवर्धन कर सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amagi receives $100 million investment from Premji Invest, other investors

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे