एयरटेल अफ्रीका के मोबाइल मनी कारोबार में टीपीजी का राइज फंड 20 करोड़ डॉलर निवेश करेगा
By भाषा | Updated: March 18, 2021 17:38 IST2021-03-18T17:38:39+5:302021-03-18T17:38:39+5:30

एयरटेल अफ्रीका के मोबाइल मनी कारोबार में टीपीजी का राइज फंड 20 करोड़ डॉलर निवेश करेगा
नयी दिल्ली, 18 मार्च एयरटेल ने गुरुवार को बताया कि निवेश कंपनी आरपीजी का राइज फंड एयरटेल अफ्रीका के मोबाइल मनी कारोबार - एयरटेल मोबाइल कॉमर्स बीवी में 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 1,450 करोड़ रुपये) निवेश करेगा।
सौदे के लिए इस कारोबार का कुल मूल्यांकन 2.65 अरब डॉलर आंका गया है और अनुमान है कि इससे राइज फंड को कंपनी में 7.5 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी।
एयरटेल मोबाइल कॉमर्स (एएमसी) बीवी एयरटेल अफ्रीका के मोबाइल मनी परिचालन की होल्डिंग कंपनी है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह निवेश दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में 15 करोड़ डॉलर और दूसरे चरण में पांच करोड़ डॉलर निवेश किए जाएंगे।
बयान में कहा गया कि एयरटेल अफ्रीका समूह एयरटेल मनी में अन्य संभावित अल्पांश निवेश की तलाश भी कर रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।