एयरटेल अफ्रीका के मोबाइल मनी कारोबार में टीपीजी का राइज फंड 20 करोड़ डॉलर निवेश करेगा

By भाषा | Updated: March 18, 2021 17:38 IST2021-03-18T17:38:39+5:302021-03-18T17:38:39+5:30

Airtel to invest $ 200 million in TPG's Rise Fund in Africa's mobile money business | एयरटेल अफ्रीका के मोबाइल मनी कारोबार में टीपीजी का राइज फंड 20 करोड़ डॉलर निवेश करेगा

एयरटेल अफ्रीका के मोबाइल मनी कारोबार में टीपीजी का राइज फंड 20 करोड़ डॉलर निवेश करेगा

नयी दिल्ली, 18 मार्च एयरटेल ने गुरुवार को बताया कि निवेश कंपनी आरपीजी का राइज फंड एयरटेल अफ्रीका के मोबाइल मनी कारोबार - एयरटेल मोबाइल कॉमर्स बीवी में 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 1,450 करोड़ रुपये) निवेश करेगा।

सौदे के लिए इस कारोबार का कुल मूल्यांकन 2.65 अरब डॉलर आंका गया है और अनुमान है कि इससे राइज फंड को कंपनी में 7.5 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी।

एयरटेल मोबाइल कॉमर्स (एएमसी) बीवी एयरटेल अफ्रीका के मोबाइल मनी परिचालन की होल्डिंग कंपनी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह निवेश दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में 15 करोड़ डॉलर और दूसरे चरण में पांच करोड़ डॉलर निवेश किए जाएंगे।

बयान में कहा गया कि एयरटेल अफ्रीका समूह एयरटेल मनी में अन्य संभावित अल्पांश निवेश की तलाश भी कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Airtel to invest $ 200 million in TPG's Rise Fund in Africa's mobile money business

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे