एयरटेल की अपनी दो या उससे ज्यादा सेवाओं को एक साथ पेश करने के नये कार्यक्रम की घोषणा

By भाषा | Updated: July 2, 2021 16:37 IST2021-07-02T16:37:42+5:302021-07-02T16:37:42+5:30

airtel announces new program of offering its two or more services together | एयरटेल की अपनी दो या उससे ज्यादा सेवाओं को एक साथ पेश करने के नये कार्यक्रम की घोषणा

एयरटेल की अपनी दो या उससे ज्यादा सेवाओं को एक साथ पेश करने के नये कार्यक्रम की घोषणा

नयी दिल्ली, दो जुलाई भारती एयरटेल ने शुक्रवार को घरों के लिए एक ‘ऑल-इन-वन सोल्यूशन’ पेश करने की घोषणा की। इसके तहत कंपनी की दो या उससे ज्यादा सेवाओं (फाइबर, डीटीएच, मोबाइल) को एक साथ उपलब्ध कराने की योजना है। इससे उपयोगकर्ताओं को अलग अलग सेवाओं के लिये एक ही बिल मिलेगा और किसी भी गड़बड़ी को प्राथमिकता के साथ दूर करने जैसे फायदे मिलेंगे।

दूरसंचार कंपनी ने अपना प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) बढ़ाने के उद्देश्य से यह सुविधा पेश की है।

कंपनी ने कहा कि उसकी नयी पेशकश 'एयरटेल ब्लैक' भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नियमों का पालन करती है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "भारती एयरटेल ने आज अपना नवीनतम नवोन्मेष एयरटेल ब्लैक पेश करने की घोषणा की। एयरटेल ब्लैक समझदार, गुणवत्ता की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए एक नया कार्यक्रम है।"

कंपनी एयरटेल ब्लैक पर ग्राहकों को अपनी पसंद के प्लान का चयन करने की सुविधा दे रही है। उसने अलग-अलग कॉम्बिनेशन वाले चार नये फिक्स्ड प्लान भी पेश किए हैं जिनकी कीमत 998 रुपए प्रति महीने (दो मोबाइल कनेक्शन एवं एक डीटीएच कनेक्शन के लिए) से लेकर 2,099 रुपए प्रति माह (तीन मोबाइल कनेक्शन, एक फाइबर कनेक्शन और एक डीटीएच कनेक्शन के लिए) के बीच है।

ये प्लान बाजार में पेश कर दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: airtel announces new program of offering its two or more services together

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे