फेस्टिव सीजन में एयर इंडिया और स्पाइसजेट लेकर आ रहा है स्पेशल फ्लाइट, जानें कहां से कहां तक की है सुविधा
By भाषा | Updated: October 1, 2018 13:36 IST2018-10-01T13:36:34+5:302018-10-01T13:36:34+5:30
सामान्य तौर पर चार इंजनों वाले इस विमान का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय परिचालन या अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों के आने-जाने में किया जाता है।

फेस्टिव सीजन में एयर इंडिया और स्पाइसजेट लेकर आ रहा है स्पेशल फ्लाइट, जानें कहां से कहां तक की है सुविधा
मुंबई, एक अक्टूबर: सरकारी विमानन कंपनी त्योहारी मांग की पूर्ति के लिए 16 अक्टूबर से मुंबई और कोलकाता के लिए 423 सीटों वाला डबल-डेकर विमान जंबो जेट बोइंग 747 की सेवा शुरू करने वाली है।
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच नई दिल्ली से कोलकाता और मुंबई के लिए जंबो जेट की रोज एक उड़ान होगी। इस विमान में प्रथम श्रेणी में 12 सीट, बिजनेस श्रेणी में 26 सीट जबकि इकोनॉमी श्रेणी में 385 सीट हैं।
सामान्य तौर पर चार इंजनों वाले इस विमान का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय परिचालन या अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों के आने-जाने में किया जाता है।
स्पाइसजेटने भी किया नई उड़ानों का ऐलान
घरेलू एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट ने उड़ान योजना के तहत अहमदाबाद और सूरत से जैसलमेर के लिये नई उड़ान शुरू करने की है। साथ ही कंपनी ने आठ और नई उड़ानें भी शुरू की हैं। इसमें अहमदाबाद- जबलपुर, अहमदाबाद-देहरादून, अहमदाबाद-पटना, सूरत-उदयपुर और उदयपुर-वाराणसी शामिल हैं। कंपनी की अहमदाबाद-जैसलमेर-अहमदाबाद की सीधी उड़ान 31 अक्टूबर और सूरत-जैसलमेर-सूरत उड़ान 30 नवंबर से शुरू होगी।