कृषि प्रौद्योगिकी कंपनी सुपरप्लम ने कारोबार वृद्धि के लिए 38 लाख डॉलर जुटाये

By भाषा | Updated: June 21, 2021 21:19 IST2021-06-21T21:19:39+5:302021-06-21T21:19:39+5:30

Agricultural technology company Superplum raises $3.8 million for business growth | कृषि प्रौद्योगिकी कंपनी सुपरप्लम ने कारोबार वृद्धि के लिए 38 लाख डॉलर जुटाये

कृषि प्रौद्योगिकी कंपनी सुपरप्लम ने कारोबार वृद्धि के लिए 38 लाख डॉलर जुटाये

नयी दिल्ली, 21 जून एग्रीटेक स्टार्टअप सुपरप्लम ने अपने क्षमता निर्माण और परिचालन विस्तार के लिए वित्त पोषण के नए दौर में 38 लाख डॉलर (लगभग 28 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने 38 लाख डॉलर का प्री-सीरीज़-ए निवेश दौर पूरा कर लिया है।

वर्ष 2019 में स्थापित, सुपरप्लम ने अपनी स्थापना के बाद से 68 लाख डॉलर जुटाए हैं।

बयान में कहा गया है, ‘‘ताजा पूंजी का उपयोग कृषि बुनियादी ढांचे के निर्माण, प्रबंधन टीम को बढ़ाने और कंपनी की वितरण क्षमताओं का विस्तार करने के लिए किया जा रहा है।’’

सुपरप्लम का उद्देश्य आधुनिक आपूर्ति श्रृंखला को डिजाइन और निर्माण करके और खेत से लेकर स्टोर के नेटवर्क को डिजिटाइज़ करके आपूर्ति श्रृंखला की समस्याओं का समाधान करना है। कंपनी का उद्देश्य उपभोक्ताओं को ताजा और उसकी उपज सहित पीछे की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकने योग्य भोजन मिले जो कीटनाशकों से मुक्त हो और किसानों को इसका बेहतर लाभ मिले।

सुपरप्लम के उत्पाद स्पार, मेट्रो, रिलायंस रिटेल, स्टारबाजार और फ्यूचर कंज्यूमर सहित बड़े प्रारूप की खुदरा श्रृंखला के स्टोर्स में उपलब्ध हैं। कंपनी का दिल्ली-एनसीआर और बैंगलोर में 320 से अधिक स्टोर का वितरण नेटवर्क है।

सुपरप्लम ने वर्ष 2020 में अपना परिचालन शुरू किया और मौजूदा समय में यह 70 लोगों को कंपनी ने रोजगार दे रखा है। इसके निवेशकों में फ्यूचर वेंचर्स के स्टीव जुर्वेटसन, कोट्यू वेंचर्स के डैन रोज और पहले के फेसबुक, मेनलो वेंचर्स (उबेर) के मार्क सीगल, सॉफ्टबैंक / आरपीएस वेंचर्स के कबीर मिश्रा जैसे कई अन्य शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agricultural technology company Superplum raises $3.8 million for business growth

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे