तीन दिन की गिरावट के बाद रुपया 32 पैसे की तेजी के बाद 72.93 रुपये प्रति डॉलर पर

By भाषा | Updated: March 9, 2021 18:45 IST2021-03-09T18:45:29+5:302021-03-09T18:45:29+5:30

After three days of depreciation, the rupee rose by 32 paise to Rs 72.93 per dollar. | तीन दिन की गिरावट के बाद रुपया 32 पैसे की तेजी के बाद 72.93 रुपये प्रति डॉलर पर

तीन दिन की गिरावट के बाद रुपया 32 पैसे की तेजी के बाद 72.93 रुपये प्रति डॉलर पर

मुंबई, नौ मार्च रुपये में तीन सत्रों से जारी गिरावट थम गई। वैश्विक बाजार में डॉलर के अपने तीन माह के उच्च स्तर से नीचे फिसलने तथा घरेलू शेयरों में तेजी के बीच अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 32 पैसे मजबूत होकर 72.93 पर पहुंच गयी।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि अर्थव्यवस्था में तत्काल तेजी लौटने की उम्मीद, अमेरिकी बांड से होने वाली प्राप्ति में गिरावट और वैश्विक राजकोषीय नीतियों से जोखिम सहने की क्षमता में वृद्धि हुई जिससे रुपये को समर्थन प्राप्त हुआ।

अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73.16 पर खुला और कारोबार के दौरान ऊंचे में 72.91 और नीचे में 73.25 तक गया।

अंत में, यह सोमवार के बंद स्तर से 32 पैसे मजबूत होकर 72.93 पर बंद हुआ।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे जिन्होंने सोमवार को 1,494.49 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 68.64 डॉलर प्रति बैरल हो गया। ।

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘स्थानीय शेयरों में तेजी और डॉलर इंडेक्स के अपने तीन माह के उच्च् स्तर से नीचे आने के कारण डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार आया।’’

बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आंकड़ों पर निवेशकों की निगाह रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After three days of depreciation, the rupee rose by 32 paise to Rs 72.93 per dollar.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे