क्षीण स्थिति से उबरने के बाद अर्थव्यवस्था में आने लगी है मांग: आरबीआई गवर्नर

By भाषा | Updated: February 5, 2021 16:11 IST2021-02-05T16:11:59+5:302021-02-05T16:11:59+5:30

After recovering from weak condition, there is demand in the economy: RBI Governor | क्षीण स्थिति से उबरने के बाद अर्थव्यवस्था में आने लगी है मांग: आरबीआई गवर्नर

क्षीण स्थिति से उबरने के बाद अर्थव्यवस्था में आने लगी है मांग: आरबीआई गवर्नर

मुंबई, पांच फरवरी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में मांग अब क्षीण स्थिति से उबर चुकी है। उन्होंने कहा कि अब मांग आने लगी है और इसमें सुधार की गति के बने रहने की उम्मीद है।

आरबीआई गवर्नर ने नीतिगत घोषणा के बाद संवादाताओं से कहा, ‘‘मांग अब क्षीण स्थिति से उबर चुकी है। अब वास्तव में मांग आने लगी है। मुझे लगता है कि अब सुधार की गति के अधिक टिकाउ रहने की उम्मीद है।’’

उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक ने विभिन्न संकेतकों की निगरानी की है और सभी मांग में वृद्धि की ओर इशारा कर रहे हैं।

रिजर्व बैंक की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने नीतिगत दरों को यथावत रखा है। इसके साथ ही नीतिगत रुख को भी उदार बनाये रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After recovering from weak condition, there is demand in the economy: RBI Governor

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे