एडीबी ने भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाकर 10 प्रतिशत किया

By भाषा | Updated: July 20, 2021 10:25 IST2021-07-20T10:25:39+5:302021-07-20T10:25:39+5:30

ADB lowers India's economic growth forecast to 10 percent | एडीबी ने भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाकर 10 प्रतिशत किया

एडीबी ने भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाकर 10 प्रतिशत किया

नयी दिल्ली, 20 जुलाई एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया।

एडीपी ने इससे पहले अप्रैल में वृद्धि दर के 11 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था।

बहुपक्षीय वित्त पोषण एजेंसी ने एशियाई वृद्धि परिदृश्य (एडीओ) में कहा कि मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 1.6 प्रतिशत थी, जिसके चलते पूरे वित्त वर्ष के दौरान संकुचन आठ प्रतिशत के पूर्वानुमान के मुकाबले 7.3 प्रतिशत रहा।

एडीपी ने कहा कि शुरुआती संकेतकों से पता चलता है कि लॉकडाउन के उपायों में ढील के बाद आर्थिक गतिविधियां फिर शुरू हो गई हैं। एडीओ 2021 में वित्त वर्ष 2021 (मार्च 2022 को समाप्त) के लिए वृद्धि अनुमान 11 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है, जो बड़े आधार प्रभाव को दर्शाता है।

इसके अलावा वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वृद्धि के पूर्वानुमान को सात प्रतिशत से बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत कर दिया गया है।

एडीबी ने कहा कि चीन की वृद्धि दर 2021 में 8.1 प्रतिशत और 2022 में 5.5 प्रतिशत रह सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ADB lowers India's economic growth forecast to 10 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे