लाइव न्यूज़ :

Adani Group Row: ओसीसीआरपी रिपोर्ट के बाद अडाणी समूह के शेयर का बुरा हाल, समूह की नौ कंपनियां घाटे, देखें यहां सभी लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 31, 2023 19:01 IST

Adani Group Row: मंच ने आरोप लगाया है कि अरबपति गौतम अडाणी के प्रवर्तक परिवार के भागीदारों द्वारा प्रबंधित मॉरीशस स्थित ‘अस्पष्ट’ निवेश कोषों के माध्यम से सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाले समूह के शेयरों में करोड़ों डॉलर का निवेश किया गया था।

Open in App
ठळक मुद्देअडाणी समूह ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है।अडाणी पावर का शेयर 2.56 प्रतिशत गिरकर 321.05 रुपये पर आ गया।अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 3.52 प्रतिशत गिरकर 812.15 रुपये पर आ गया।

Adani Group Row: जांच रिपोर्ट मंच ‘ऑर्गेनाइजड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट’ (ओसीसीआरपी) के अडाणी समूह पर गड़बड़ी का आरोप लगाने के बाद समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में बृहस्पतिवार को गिरावट आई।

मंच ने आरोप लगाया है कि अरबपति गौतम अडाणी के प्रवर्तक परिवार के भागीदारों द्वारा प्रबंधित मॉरीशस स्थित ‘अस्पष्ट’ निवेश कोषों के माध्यम से सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाले समूह के शेयरों में करोड़ों डॉलर का निवेश किया गया था। हालांकि, अडाणी समूह ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है।

बृहस्पतिवार को समूह की नौ कंपनियां घाटे में जबकि एक कंपनी बढ़त में बंद हुई। बीएसई पर, अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 4.39 प्रतिशत गिरकर 928.05 रुपये पर आ गया, जिसका बाजार पूंजीकरण 1.47 लाख करोड़ रुपये है। अडाणी पावर का शेयर 2.56 प्रतिशत गिरकर 321.05 रुपये पर आ गया।

समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 3.77 प्रतिशत गिरकर 2,418.80 रुपये पर और अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 3.52 प्रतिशत गिरकर 812.15 रुपये पर आ गया। बीएसई पर अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईज़ेड) का शेयर 3.37 प्रतिशत गिरकर 791.40 रुपये पर, अडाणी टोटल गैस 2.59 प्रतिशत गिरकर 635.60 रुपये पर, एनडीटीवी 2.56 प्रतिशत गिरकर 214.60 रुपये पर और अडाणी विल्मर 2.56 प्रतिशत गिरकर 359.50 रुपये प्रति शेयर पर आ गया। अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 3.53 प्रतिशत के नुकसान से 428.50 रुपये पर बंद हुआ।

हालांकि, एसीसी का शेयर 0.47 प्रतिशत बढ़कर 2,009.55 रुपये पर पहुंच गया। इस बीच, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 255.84 अंक यानी 0.39 प्रतिशत गिरकर 64,831.41 अंक पर बंद हुआ। जॉर्ज सोरोस और रॉकफेलर ब्रदर्स फंड द्वारा वित्त पोषित संगठन ने ऐसे समय में आरोप लगाए हैं, जब कुछ महीने पहले अमेरिकी वित्तीय शोध एवं निवेश कंपनी हिंडनबर्ग ने अडाणी समूह पर बही-खातों में धोखाधड़ी तथा शेयरों के भाव में गड़बड़ी के साथ विदेशी इकाइयों के अनुचित उपयोग का आरोप लगाया था।

इन आरोपों के बाद समूह के शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी। कई ‘कर पनाहगाह’ की फाइलों और अडाणी समूह के कई आंतरिक ईमेल की समीक्षा का हवाला देते हुए ओसीसीआरपी ने कहा कि उसकी जांच में कम से कम दो मामले पाए गए जहां ऐसे निवेशकों ने ऐसी विदेशी इकाइयों के जरिये अडाणी के शेयर खरीदे व बेचे, जिनका कोई अता-पता नहीं था। अडाणी समूह ने एक बयान में स्पष्ट रूप से इनका खंडन करते हुए कहा कि इसमें पुराने आरोपों को अलग तरीके से दोबारा पेश किया गया।

टॅग्स :Adani EnterprisesGautam Adaniशेयर बाजारसेंसेक्सSensex
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, 90.02 प्रति डॉलर के साथ सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

कारोबारStock Market Today: सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी 26077 पर लुढ़का, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी

कारोबारGold Rate Today: शादियों के सीजन में महंगा हुआ सोना, जानें 4 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत