अडाणी समूह ने क्लियरट्रिप में छोटी हिस्सेदारी खरीदी
By भाषा | Updated: October 29, 2021 19:56 IST2021-10-29T19:56:50+5:302021-10-29T19:56:50+5:30

अडाणी समूह ने क्लियरट्रिप में छोटी हिस्सेदारी खरीदी
नयी दिल्ली 29 अक्टूबर अडाणी समूह ने शुक्रवार को क्लियरट्रिप प्राइवेट लिमिटेड में छोटी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की। उसने हालांकि सौदा राशि का खुलासा नहीं किया।
अडाणी समूह ने बताया कि उसने यह हिस्सेदारी उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला के माध्यम से उपभोक्ताओं को सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करने लिए की है।
समूह ने एक बयान में कहा, "हम क्लियरट्रिप प्राइवेट लिमिटेड में निवेश कर रहे है। यह ऑनलाइन ट्रैवल (ओटीए) मंच है और घरेलू ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ग्रुप का हिस्सा है।"
अडाणी समूह ने अधिक जानकारी न देते हुए कहा कि निवेश के हिस्से के रूप में समूह क्लियरट्रिप में एक महत्वपूर्ण अल्पांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।