Adani Group Ambuja Cement Limited: 1600 करोड़ रुपये निवेश, हजारों नौकरी, हर साल 60 लाख टन, बिहार में बल्ले-बल्ले!, वारिसलीगंज में सीमेंट मिश्रण की स्थापना, अदाणी समूह ने दिया तोहफा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 4, 2024 06:06 IST2024-08-04T06:05:51+5:302024-08-04T06:06:29+5:30
Adani Group Ambuja Cement Limited: वारिसलीगंज सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट, 60 लाख टन प्रति वर्ष की कुल क्षमता वाला एक एकल संयंत्र है।

file photo
Adani Group Ambuja Cement Limited: अदाणी समूह के स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट लिमिटेड (एसीएल) बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज में सीमेंट मिश्रण (ग्राइंडिंग) संयंत्र स्थापित करने के लिए लगभग 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। एसीएल ने शनिवार को बयान में कहा कि 60 लाख टन प्रति वर्ष वारिसलीगंज सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई एसीएल का बिहार में पहला उद्यम है। एसीएल देश में अपनी क्षमता का आक्रामक रूप से विस्तार कर रही है। बयान के अनुसार, “वारिसलीगंज सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट, 60 लाख टन प्रति वर्ष की कुल क्षमता वाला एक एकल संयंत्र है।
इसे लगभग 1,600 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया जाएगा।” इस घोषणा के साथ अरबपति गौतम अदाणी के नेतृत्व वाली यह कंपनी "राज्य में सीमेंट उद्योग की किसी कंपनी द्वारा किया गया सबसे बड़ा निवेश" बन गई है। इसमें कहा गया, “यह परियोजना बिहार की बढ़ती बुनियादी संरचना आवश्यकताओं को पूरा करेगी, जो हाल के केंद्रीय बजट में बोली गईं प्राथमिकताओं के अनुरूप होगी।”