एफसीआई के डिपो में करीब 500 सीसीटीवी कैमरे लगे

By भाषा | Updated: July 2, 2021 21:31 IST2021-07-02T21:31:10+5:302021-07-02T21:31:10+5:30

About 500 CCTV cameras installed in FCI depot | एफसीआई के डिपो में करीब 500 सीसीटीवी कैमरे लगे

एफसीआई के डिपो में करीब 500 सीसीटीवी कैमरे लगे

नयी दिल्ली, दो जुलाई सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने निगरानी बढ़ाने के उद्देश्य से अपने करीब 500 डिपो में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।

खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन (सीडब्ल्यूसी) से भी भंडारण उद्देश्यों के लिए एफसीआई द्वारा किराए पर लिए गए गोदामों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया है।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, "सीडब्ल्यूसी ने सूचना दी है कि सीसीटीवी कैमरे के लाइव वेब फीड की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और काम 31 अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है।"

ये कैमरे डिपो की सभी महत्वपूर्ण जगहों पर लगाए गए हैं जिनमें मुख्य द्वार, वे ब्रिज, शेड एंट्री और निकास द्वार सहित अन्य जगह शामिल हैं।

अधिकारी के मुताबिक एफसीआई के स्वामित्व वाले 501 डिपो पर सीसीटीवी की लाइव फीड उपलब्ध है जिनमें से 440 डिपो एफसीआई को वेबसाइट पर सीधे लिंक के जरिए देखे जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि बाकी 61 डिपो ऐप आधारित सोल्यूशन के जरिए देखे जा सकते हैं। लाइव फीड देखने के लिए लिंक एफसीआई वेबसाइट पर मौजूद 'सी योर डिपो' (अपने डिपो को देखें) टैब पर उपलब्ध है।

अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी लगने से कर्मचारियों में ज्यादा जिम्मेदारी की भावना पैदा हुई है और इससे कामकाज की प्रभावशीलता में सुधार लाने में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: About 500 CCTV cameras installed in FCI depot

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे