ह्यूजेस कम्युनिकेशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचसीआईपीएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) द्वारा एक इंटरैक्टिव सैटेलाइट ब्रॉडबैंड नेटवर्क के लिए चुना गया है। एक परीक्षा तैयारी कोचिंग संस्थान और अब बेंगलुरु स्थित एडटेक (शिक्षा प्रौद्योगिकी) कंपनी, बायजूस का एक अंग बन चुके - एईएसएल ने अपने राष्ट्रव्यापी नेटवर्क के हिस्से के रूप में ‘हाई-थ्रूपुट सेटेलाईट कनेक्टिविटी’ के साथ 100 से अधिक शैक्षिक केंद्रों को जोड़ने के लिए ह्यूजेस और इसके ‘जूपिटर सिस्टम ग्राउंड प्लेटफॉर्म’ को चुना है। कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि ब्रॉडबैंड उपग्रह एवं प्रबंधित नेटवर्क सेवाओं के प्रदाता और ह्यूजेस नेटवर्क सिस्टम्स (ह्यूजेस) की सहायक कंपनी एचसीआईपीएल को एईएसएल ने एक इंटरैक्टिव सैटेलाइट ब्रॉडबैंड नेटवर्क के लिए चुना है। कंपनी ने अनुबंध के आकार का खुलासा नहीं किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।