फरवरी में 78.27 लाख घरेलू विमान यात्री, पिछले साल से 36.71 प्रतिशत कम: डीजीसीए

By भाषा | Updated: March 17, 2021 20:37 IST2021-03-17T20:37:42+5:302021-03-17T20:37:42+5:30

78.27 lakh domestic aircraft passengers in February, 36.71 percent less than last year: DGCA | फरवरी में 78.27 लाख घरेलू विमान यात्री, पिछले साल से 36.71 प्रतिशत कम: डीजीसीए

फरवरी में 78.27 लाख घरेलू विमान यात्री, पिछले साल से 36.71 प्रतिशत कम: डीजीसीए

नयी दिल्ली, 17 मार्च भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए ने बुधवार को कहा कि फरवरी 2021 में लगभग 78.27 लाख घरेलू यात्रियों ने हवाई यात्रा की जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 36.71 प्रतिशत कम है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार, जनवरी में देश के भीतर 77.34 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की।

डीजीसीए द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, इंडिगो ने फरवरी में 42.38 लाख यात्रियों को लेकर हवाई यात्रा की जो कुल घरेलू बाजार का 54.2 प्रतिशत हिस्सा है। स्पाइसजेट ने कुल 9.62 लाख यात्रियों के साथ उड़ाने भरीं, जो कुल बाजार का 12.3 प्रतिशत हिस्सा है।

आंकड़ों में बताया गया है कि फरवरी महीने के दौरान, एयर इंडिया, गोएयर, विस्तारा और एयरएशिया इंडिया ने फरवरी में क्रमश: 9.16 लाख, 5.81 लाख, 5.4 लाख और 5.21 लाख यात्रियों को लेकर उड़ानें भरीं।

डीजीसीए के अनुसार, इंडिगो, विस्तारा, गोएयर, एयर इंडिया और एयरएशिया इंडिया की भरी सीटों का अनुपात 74.4 प्रतिशत, 73.7 प्रतिशत, 76.5 प्रतिशत, 78.3 प्रतिशत और 67.9 प्रतिशत था।

नियाकम ने कोविड के कारण उड़ानों में क्षमता से कम सीटें भरने की इजाजत दी है। अभी वे 80 प्रतिशत सीट के लिए ही बुकिंग कर सकती हैं।

भारत ने कोरोनावायरस महामारी के चलते दो माह की पाबंदी के बाद पिछले साल 25 मई को घरेलू यात्री उड़ानों को फिर से शुरू किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 78.27 lakh domestic aircraft passengers in February, 36.71 percent less than last year: DGCA

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे