आयकर छापे में पशु चारा निर्माता से मिला 52 लाख के आभूषण, 121 करोड़ रुपये का काला धन
By भाषा | Updated: November 20, 2020 18:52 IST2020-11-20T18:52:12+5:302020-11-20T18:52:12+5:30

आयकर छापे में पशु चारा निर्माता से मिला 52 लाख के आभूषण, 121 करोड़ रुपये का काला धन
नयी दिल्ली, 20 नवंबर आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश के एक शीर्ष पशु चारा उत्पादक के कई ठिकानों पर छापा मारकर 52 लाख रुपये के सोने और हीरे के आभूषण जब्त किया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
सीबीडीटी ने कहा कि यह छापेमारी 18 नवंबर को कानपुर, गोरखपुर, नोएडा, दिल्ली और लुधियाना में 16 स्थानों पर की गयी। इनमें 121 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला।
सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, ‘‘अब तक 52 लाख रुपये के सोने और हीरे के आभूषण जब्त किये गये हैं। शेष गहनों के स्रोतों का सत्यापन किया जा रहा है।’’
सीबीडीटी ने कहा कि सात लॉकरों का भी पता चला है, जिन्हें तलाशा जाना बाकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।