मौजूदा वित्तीय वर्ष में अब तक शेयर निवेशकों की संपत्ति में 25.46 लाख करोड़ की वृद्धि

By भाषा | Updated: June 30, 2021 22:07 IST2021-06-30T22:07:25+5:302021-06-30T22:07:25+5:30

25.46 lakh crore increase in the wealth of share investors in the current financial year so far | मौजूदा वित्तीय वर्ष में अब तक शेयर निवेशकों की संपत्ति में 25.46 लाख करोड़ की वृद्धि

मौजूदा वित्तीय वर्ष में अब तक शेयर निवेशकों की संपत्ति में 25.46 लाख करोड़ की वृद्धि

नयी दिल्ली, 30 जून बाजार में आयी तेजी के साथ मौजूदा वित्तीय वर्ष के पहले तीन महीने में शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में 25,46,954.71 करोड़ रुपए की भारी वृद्धि हुई है।

इस वित्तीय वर्ष में 30 शेयर वाले बीएसई सेंसेक्स ने छह प्रतिशत की तेजी या 2,973.56 अंकों की बढ़त हासिल की है।

बीएसई का सेंसेक्स 28 जून को अपने उच्चतम स्तर 53,126.73 पर पहुंच गया था। 25 जून को वह 52,925.04 के रिकॉर्ड अंक पर बंद हुआ था।

बाजार में बढ़त के साथ बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों की पूंजी इस साल 15 जून को अपने उच्चतम स्तर 2,31,58,316.92 करोड़ रुपए पर पहुंच गयी थी।

बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण ने 24 मई को 3,000 अरब डॉलर (करीब 220 लाख करोड़ रुपए) का आंकड़ा छू लिया था।

पूरे वित्तीय वर्ष 2020-21 में इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 90,82,057.95 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,04,30,814.54 करोड़ रुपए हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 25.46 lakh crore increase in the wealth of share investors in the current financial year so far

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे