भारत के इतिहास में कभी इतना महंगा नहीं हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए 24 अगस्त का रेट

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: August 24, 2018 07:49 IST2018-08-24T07:48:32+5:302018-08-24T07:49:00+5:30

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां नियमित रूप से पेट्रोल-डीजल के दामों की समीक्षा करती हैं और रोजाना सुबह 6 बजे के बाद नई कीमतें लागू होती हैं।

24 August Petrol Diesel Price Updates, today price in Hindi | भारत के इतिहास में कभी इतना महंगा नहीं हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए 24 अगस्त का रेट

फाइल फोटो

नई दिल्ली, 24 अगस्तः पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस वक्त पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के मुताबिक शुक्रवार (24 अगस्त) को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77.72 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 85.14 रुपये प्रति लीटर रहेगा। इसके अलावा दिल्ली में डीजल 69.23 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 73.49 रुपये प्रति लीटर है। यह बीते दो महीनों में सबसे ज्यादा पेट्रोल-डीजल के भाव हैं। आखिरी बार 9 जून को पेट्रोल-डीजल के भाव इतने चढ़े थे।

24 अगस्त को पेट्रोल की कीमत

शहरशुक्रवार की कीमतें
दिल्ली77.72 रुपए
कोलकाता80.66 रुपए
मुंबई85.14 रुपए
चेन्नई80.74 रुपए


चार महानगरों में 24 अगस्त को डीजल की कीमत:-

दिल्ली69.23 रुपए
कोलकाता72.07 रुपए
मुंबई73.49 रुपए
चेन्नई

73.13 रुपए

* ये रेट 24 अगस्त 2018 को सुबह 6 बजे से लागू हैं। भारत के सभी छोटे से छोटे शहर का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।

बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां नियमित रूप से पेट्रोल-डीजल के दामों की समीक्षा करती हैं और रोजाना सुबह 6 बजे के बाद नई कीमतें लागू होती हैं।

दो महीने पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बढ़ने से मचे हो-हल्ला के बाद सरकार ने रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सुधार की नीति बनाई थी। इसके तहत हर रोज तेल वितरक कंपनियां नई कीमतें जारी करती हैं। इसी तरह से शुक्रवार, 24 अगस्त की कीमतें भी कंपनियों जारी कर दी हैं। इससे पहले पिछली 29 मई से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की जा रही है। बीते दो महीनों से हो रहे इस बदलावों में अब तक पेट्रोल करीब 6 रुपए तक कम हुआ है। लेकिन डीजल के भाव में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। 

इसके अलावा पेट्रोल पंपों पर एक डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये शुरू की गयी ‘कैश बैक’ योजना में भी कटौती कर दी गई है। अब डिजिटल भुगतान पर 0.75 प्रतिशत के बजाय केवल 0.25 प्रतिशत की ही छूट मिलेगी। उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर 2016 को पेट्रोल और डीजल खरीदने पर भुगतान डेबिट, क्रेडिट कार्ड जैसे प्लास्टिक मनी से किये जाने पर 0.75 प्रतिशत छूट दी जा रही थी।

English summary :
24 August Petrol Diesel Price Latest Price Today's Updates: Petrol and diesel prices were being cut from May 29 2018. But it is also increasing in some days. To know what the current 24 August Petrol Diesel Price Visit Lokmat News Hindi.


Web Title: 24 August Petrol Diesel Price Updates, today price in Hindi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे