कोरोना महामारी के बावजूद डेढ़ माह में 226 बजट घोषणाएं कार्यान्वित : मुख्य सचिव

By भाषा | Updated: May 24, 2021 18:05 IST2021-05-24T18:05:13+5:302021-05-24T18:05:13+5:30

226 budget announcements implemented in one and a half month despite Corona epidemic: Chief Secretary | कोरोना महामारी के बावजूद डेढ़ माह में 226 बजट घोषणाएं कार्यान्वित : मुख्य सचिव

कोरोना महामारी के बावजूद डेढ़ माह में 226 बजट घोषणाएं कार्यान्वित : मुख्य सचिव

जयपुर, 24 मई राजस्थान के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर और महामारी से उपजी आपात परिस्थितियों के बावजूद पिछले डेढ़ माह के अल्प समय में ही बजट में की गई 226 घोषणाओं को क्रियान्वित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 के बजट को पेश करने के बाद मुख्यमंत्री ने बजट घोषणाओं को यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए थे ताकि आमजन को त्वरित लाभ मिल सके।

मुख्य सचिव ने बताया कि बजट घोषणाओं को पूरा करने के क्रम में सभी विभागों के साथ निरंतर समीक्षा बैठकें कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मुख्य प्रयास स्वास्थ्य सेवाओं पर केंद्रित होने के बावजूद आम लोगों के हित को सर्वोपरि रखा गया है।

उन्होंने बताया कि 226 बजट घोषणाएं पिछले डेढ़ माह में पूरी कर ली गई हैं। साथ ही वित्त विभाग ने 55 घोषणाओं पर सहमति भी दे दी है।

उन्होंने शेष बजट घोषणाओं को भी समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 226 budget announcements implemented in one and a half month despite Corona epidemic: Chief Secretary

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे