इस साल अब तक जायद की बुवाई में 16.49 प्रतिशत बढ़ोतरी: सरकार

By भाषा | Updated: April 9, 2021 14:44 IST2021-04-09T14:44:57+5:302021-04-09T14:44:57+5:30

16.49% increase in sowing of Zayed so far this year: Govt | इस साल अब तक जायद की बुवाई में 16.49 प्रतिशत बढ़ोतरी: सरकार

इस साल अब तक जायद की बुवाई में 16.49 प्रतिशत बढ़ोतरी: सरकार

नई दिल्ली, नौ अप्रैल कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस साल अभी तक जायद यानी गर्मी की फसल की कुल बुवाई 16.49 प्रतिशत बढ़कर 67.87 लाख हेक्टेयर हो गई है, जिसमें सबसे अधिक रकबा धान का है।

जायद की फसल फरवरी-जून के बीच बोई जाती है। यह समय रबी (सर्दी) और खरीफ (मानसून) के बीच का होता है।

कृषि आयुक्त एस के मल्होत्रा ​​ने कहा, ‘‘जायद की फसल रबी और खरीफ के बीच की अवधि के 30-90 दिनों में तैयार होती है। सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए जायद की फसल को बढ़ावा दे रही है।’’

मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस साल जायद का कुल रकबा बढ़कर 67.87 लाख हेक्टेयर हो गया है, जो पिछले साल की समान अवधि के 58.26 लाख हेक्टेयर से 16.49 प्रतिशत अधिक है।

मंत्रालय ने कहा कि अभी तक जायद की बुवाई के रुझान काफी अच्छे हैं और इस पर कोविड-19 महामारी का कोई असर नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 16.49% increase in sowing of Zayed so far this year: Govt

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे