पंजाब की मंडियों में 160 लाख टन खरीफ धान की आवक

By भाषा | Updated: November 3, 2020 22:49 IST2020-11-03T22:49:53+5:302020-11-03T22:49:53+5:30

160 lakh tonnes of kharif paddy arrived in the mandis of Punjab | पंजाब की मंडियों में 160 लाख टन खरीफ धान की आवक

पंजाब की मंडियों में 160 लाख टन खरीफ धान की आवक

चंडीगढ़, तीन नवंबर खरीफ सत्र के दौरान मंगलवार तक पंजाब की मंडियों में 160 लाख टन से अधिक धान की आवक हुई है, जो कि पिछले खरीद सत्र की समान अवधि से 26 प्रतिशत अधिक है।

पंजाब मंडी बोर्ड के अध्यक्ष लाल सिंह ने कहा कि चालू खरीफ सत्र के दौरान, राज्य की मंडियों में अब तक 160.65 लाख टन धान की आवक हुई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह लगभग 127.46 टन धान की आवक हुई थी।

इसमें से 158.52 लाख टन धान की खरीद पूरे राज्य में की गई है।

सिंह ने कहा कि मंडियों में धान लाने के लिए आढ़तियों के जरिये (कमीशन एजेंटों) के जरिये मंडी बोर्ड द्वारा अब तक 28.69 लाख पास जारी किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि मंडी बोर्ड ने इस साल 4,260 खरीद केंद्रों की स्थापना की है, जो पिछले साल के 1,839 केंद्रों से लगभग दोगुना है।

सिंह ने बताया कि संगरूर जिले में धान की आवक के मामले में अग्रणी है, जहां 14.88 टन फसल मंडियों में आई है, इसके बाद पटियाला और लुधियाना में क्रमश: 14.40 लाख टन और 13.39 लाख टन की आवक हुई है।

Web Title: 160 lakh tonnes of kharif paddy arrived in the mandis of Punjab

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे