12 कंपनियां होंगी ‘एमएससीआई इंडिया’ सूचकांक का हिस्सा

By भाषा | Updated: November 11, 2020 14:34 IST2020-11-11T14:34:10+5:302020-11-11T14:34:10+5:30

12 companies to be part of 'MSCI India' index | 12 कंपनियां होंगी ‘एमएससीआई इंडिया’ सूचकांक का हिस्सा

12 कंपनियां होंगी ‘एमएससीआई इंडिया’ सूचकांक का हिस्सा

नयी दिल्ली, 11 नवंबर एमएससीआई ग्लोबल स्टैंडर्ड के अनुसार ट्रेंट लिमिटेड और कोटक महिंद्रा बैंक सहित 12 भारतीय कंपनियों को ‘एमएससीआई इंडिया’ सूचकांक में शामिल किया गया है। जबकि बॉश और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस जैसी कंपनियां नयी सूची से बाहर हो जाएंगी।

‘एमएससीआई इंडिया’ सूचकांक में जगह बनाने वाली कंपनियों में एसीसी, अडाणी ग्रीन एनर्जी, अपोलो हॉस्पिटल्स, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, आईपीसीए लेबोरेटरीज, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, इंफोटेक, एमआरएफ, मुथूट फाइनेंस, पीआई इंडस्ट्रीज, ट्रेंट लिमिटेड और यस बैंक शामिल हैं।

इस घोषणा के बाद ‘एमएससीआई इंडिया’ सूचकांक में शामिल होने वाली कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली।

एमएससीआई वैश्विक मानक सूचकांक का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय कोष घ्राने अपने वैश्विक इक्वटी पोर्टफोलियो के मानक के तौर पर करते हैं।

एमएससीआई वैश्विक मानक सूचकांकों के घटकों में 30 नवंबर, 2020 के आसपास बदलाव होगा।

इसके बाद बॉश और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस इस सूची से बाहर हो जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12 companies to be part of 'MSCI India' index

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे