जोहरा सहगल बर्थडे स्पेशल: बॉलीवुड की वो दादी जो कभी नहीं हुई बूढ़ी- जानें कुछ दिलचस्प बातें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 27, 2018 09:24 AM2018-04-27T09:24:46+5:302018-04-27T09:24:46+5:30

अपनी आंखो और नटखट अंदाज से हर किसी को दीवाना करने वाली ने जिंदादिली की एक मिसाल की कही जाने वाली जोहरा सहगल का आज जन्मदिन हैं।

zohra sehgal Birthday special: interesting facts in hindi | जोहरा सहगल बर्थडे स्पेशल: बॉलीवुड की वो दादी जो कभी नहीं हुई बूढ़ी- जानें कुछ दिलचस्प बातें

जोहरा सहगल बर्थडे स्पेशल: बॉलीवुड की वो दादी जो कभी नहीं हुई बूढ़ी- जानें कुछ दिलचस्प बातें

मुंबई, 27 अप्रैल:  लंबा चेहरा, छोटी-छोटी आंखें, चेहरे पर झुर्रियों के बीच से झांकती एक शैतानी भरी अदा को कौन भला भूल सकता है। अपनी आंखो और नटखट अंदाज से हर किसी को दीवाना करने वाली ने जिंदादिली की एक मिसाल की कही जाने वाली जोहरा सहगल का आज जन्मदिन हैं। जोहरा आखिरी दम तक कहती रहीं कि वो कभी बूढ़ी नहीं हो सकती हैं और ये सच भी था। आज वह बॉलीवुड की दादी वह होतीं, तो उनकी उम्र 106 साल होती।

 साल 2014 में 102 साल की उम्र में उनका निधन हुआ था। जोहरा सहगल ने 'चीनी कम', 'हम दिल दे चुके सनम', 'दिल से', 'वीर ज़ारा' जैसी हिंदी फ़िल्मों में 'चुलबुली और ज़िंदादिल दादी' बनकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई उनकी जिंदगी को सलाम करने के लिए एक नजर डालते हैं, उन पन्नों पर जहां से उनके जाने के बाद भी जिंदगी की महक आती है-

जोहरा का परिश्रम

जोहरा सहगल का जन्म उत्तर प्रदेश के सुन्नी मुस्लिम परिवार में हुआ था। जोहरा का पूरा नाम साहिबजादी जोहरा बेगम मुमताज-उल्लाह खान था। उन्होंने अपनी जिंदगी में कई तरह की परेशानियों का सामना किया। एक साल की उम्र में ग्लूकोमा की वजह से उनकी आंखों को रोशनी लगभग चली गई थी। हालांकि उनका इलाज हुआ और वह ठीक हो गई। परिवारिक जीवन में उन्होंमे बचपन से ही की तरह के परिश्रम को झेला था।

जोहरा की शादी 

जोहरा ने अपने से आठ साल छोटे कमेश्वर जोहरा से की थी। फिर भी दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी कीय़जोहरा और उनके पति उदय शंकर के डांस ग्रुप में थे और भारत में इस अकेडमी के बंद होने तक इसमें शामिल रहे। हांलाकि उनके पति का निधन काफी जल्दी हो गया था।

क्रिकेट की थीं शौकीन

फिल्मों में अपनी चुलबुली अदाओं से दीवाना करने वाली जोहरा फिल्में लगभग ना के बराबर देखती थीं, लेकिन क्रिकेट मैच वो बड़े चाव से देखा करती थीं। आँखों की रोशनी कम होने के कारण बेटी किरण क्रिकेट के मैच के दौरान मैच का स्कोर लगातार जोहरा सहगल को बताया करती थीं। हालांकि उनका कोई पसंदीदा खिलाड़ी नहीं था लेकिन वह दीवानों की तरह से क्रिकेट देखना पसंद करती थीं।

पुण्यतिथि: दो साल के लिए पिता ने फिल्में करने की विनोद खन्ना को दी थी इजाजत, पढ़ें अभिनेता से नेता का सफर

Web Title: zohra sehgal Birthday special: interesting facts in hindi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे