सुशांत की मौत से उदास एक्टर ने खोली बॉलीवुड की पोल, कहा- नेपोटिज्म ही नहीं, यहां बेचे जाते हैं कैरेक्टर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 8, 2020 10:51 IST2020-07-08T10:51:40+5:302020-07-08T10:51:40+5:30

जीशान अय्यूब अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। साइड रोल में जीशान ने फैंस के बीच अपनी छाप छोड़ी है।

zeeshan ayyub says not only nepotism in film industry | सुशांत की मौत से उदास एक्टर ने खोली बॉलीवुड की पोल, कहा- नेपोटिज्म ही नहीं, यहां बेचे जाते हैं कैरेक्टर

जीशान अय्यूब ने खोली नेपोटिज्म पर पोल (फाइल फोटो)

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से नेपोटिज्म पर बहस शुरू है।फैंस से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक अब खुलकर नेपोटिज्म पर बोल रहे हैं।

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से नेपोटिज्म पर बहस शुरू है। फैंस से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक अब खुलकर  नेपोटिज्म पर बोल रहे हैं।  वहीं, म्यूजिक इंडस्ट्री पर सोनू निगम जैसे बड़े सिंगर ने माफियागिरी के आरोप लगाए। वहीं अब अभिनेता जीशान अय्यूब भी इस सूची में शामिल हो गए। 

फिल्मी बीट की खबर के अनुसार एक्टर का कहना है कि सिर्फ नेपोटिज्म ही नहीं बल्किं इंडस्ट्री में दूसरे कई विषय हैं जिनपर ध्यान दिया जाना चाहिए। हाल में एक इंटरव्यू में जीशान ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी समस्याओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को थोड़ा अलग बनाया जा रहा है। ये सारा विषय सिर्फ भाई-भतीजावाद तक ही नहीं है। 

ये बॉलीवु़ड के अंदर की ये एक गंभीर समस्या है। एक्टर ने आरोप लगाया कि ये लोग आपको कहेंगे कि आपके पास ये प्रोजेक्ट हैं और कभी आपको पोस्टर देने का वादा करेंगे। फिल्ममेकर आपको किरदार इस तरह बेचते हैं कि जैसे एक पोस्टर के लिए है या फिर फिल्म का अहम किरदार है। 

लेकिन जब काम शूरू होता है तो सपोर्टिंग व साइड रोल तक ही सीमित रह जाता है। जीशान का कहना है कि कभी कभी ये लोग बीच फिल्म के ही स्क्रिप्ट तक बदल देते हैं और सबसे लास्ट में प्रमोशन के दौरान कोई भी इस लड़ाई की चिंता नहीं करता। जिन एक्टर्स ने काम किया होता है फिर उन्हीं के पास लड़ने का समय नहीं होता। हम ये सोचते हैं कि कौन लड़ाई करेंगा, अब तो सिर्फ पोस्टर की है।

जीशान साल 2011 में नो वन किल्ड जसिका, साल 2013 में रंजाणा, साल 2015 में तनु विड्स मनु फिर सलमान खान की ट्यूबलाइप, आयुष्मान खुराना के साथ आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं

Web Title: zeeshan ayyub says not only nepotism in film industry

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे