Notebook Review: कश्मीर की वादियों में सच्चे इश्क को पेश करती है जहीर-प्रनूतन की 'नोटबुक', दिल छू जाने वाला है मूवी का मैसेज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 29, 2019 09:52 IST2019-03-29T09:52:35+5:302019-03-29T09:52:35+5:30

प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की फिल्म नोटबुक आज रिलीज हो गई है। आइए जानते हैं कि नोटबुक कैसी फिल्म है-

zaheer iqbal pranutan behl salman khan notebook movie review | Notebook Review: कश्मीर की वादियों में सच्चे इश्क को पेश करती है जहीर-प्रनूतन की 'नोटबुक', दिल छू जाने वाला है मूवी का मैसेज

Notebook Review: कश्मीर की वादियों में सच्चे इश्क को पेश करती है जहीर-प्रनूतन की 'नोटबुक', दिल छू जाने वाला है मूवी का मैसेज

Highlightsप्रनूतन-जहीर की नोटबुक आज रिलीज हो गई हैफिल्म में आपको खूबसूरत प्रेम कहानी देखने को मिलने वाली हैदोनो ही कलाकारों ने बहुत ही अच्छा अभिनय पर्दे पर पेश किया है।

स्टार कास्ट -जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल
निर्देशक - नितिन कक्कड़
निर्माता - सलमान खान, मुराद खेतानी, अश्विन वर्दे
स्टार-3/5

प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की फिल्म नोटबुक पर्दे पर रिलीज हो गई है। सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म नोटबुक आज पेश की गई है। इस फिल्म से प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। कश्मीर की पृष्ठभूमि में 'नोटबुक' दर्शकों को एक रोमांटिक सफर पर ले जाएगी, जिसे दे कर आपके जहन में सवाल उमड़ पड़ेगा कि क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ प्यार में पड़ सकते हैं जिससे आप कभी मिले नहीं है?  आइए आपको बताते हैं कि नोटबुक फिल्म कैसी है।

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी शुरू होती है कबीर (जहीर इकबाल) से जो एक स्कूल में पढ़ाने पहुंचता है। वह कश्मीर के हाउस-बोट स्कूल में पढ़ाने के लिए पहुंचता है। स्कूल में पहुंचकर कबीर को पता चलता है कि उससे पहले यहां फिरदौस टीचर ( प्रनुतन ) पढ़ाती थी। जिससे बच्चे काफी करीब थे। 

 कबीर को स्कूल में एक नोटबुक मिलती है। इसमें फिरदौस की जिंदगी की कहानी होती है। यहां से फिल्म में वर्तमान, कबीर का अतीत, और फिरदौस की जिंदगी ऐसी तीन कहानियां एक साथ आगे बढ़ती हैं। फिरदौस  की डायरी पढ़कर कबीर को उससे प्यार हो जाता है। इसी बीच उसको पचा लगता है कि फिरसौद की शादी हो रही है। लेकिन क्या कबीर और फिरदौस का मिलन होता है? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। 

अभिनय

अगर अभिनय की बात की जाए तो नए कलाकार होते हुए भी जहीर और प्रनूतन ने शानदार एक्टिंग की है। फिल्म में जहीर ने अपने हर एक डायलॉग से काफी खुद को साबित किया है। कुल मिलाकर उन्होंने सराहनीय अभिनय को पेश किया है। वहीं प्रनूतन की बात की जाए तो एक शांत से अभिनय में वह अपनी छाप सी छोड़ती नजर आ रही हैं। वह एक सिंपल लुक में जितनी सुंदर लग रही हैं उतने ही प्यार भरे अंदाज से खुद को फैंस के बीच अपने अभिनय से साबित कर रही हैं। उन्होंने फिल्म में अपनी एक्टिंग और खूबसूरत अदाओं से दिल जीत लिया है।


क्या देखें क्या नहीं

फिल्म एक खूबसूरत प्रेम कहानी है। फिल्म हर प्रेमी के लिए एक मैसेज देने वाली है। अगर आप रोमांटिक फिल्मों के शौकीन हैं तो इस फिल्म को देख सकते हैं। कश्मीर की खूबसूरती में खो से जाएंगे आप। साथ ही फिल्म के गानों की बात की जाए तो वह बहुत ही शानदार हैं जो पूरी फिल्म को बांधने का काम कर रहे हैं। फिल्ममें कभी कभी आ बोर जा महसूस करेंगे। यह फिल्म पूरी तरह रोमांटिक फिल्मों के डाई-हार्ड फैन्स के लिए है फिर भी यह इस जॉनर की फिल्म के हिसाब से पूरी तरह अपने सब्जेक्ट के साथ न्याय नहीं कर पाती है। 

Web Title: zaheer iqbal pranutan behl salman khan notebook movie review

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे