नाक काटने वाली बात पर दीपिका का करणी सेना को जवाब- 'आप मेरा पैर ले सकते हैं, मुझे मेरी नाक पसंद है'

By भारती द्विवेदी | Updated: February 1, 2018 21:56 IST2018-02-01T21:29:13+5:302018-02-01T21:56:38+5:30

पहले स्वरा और अब करणी सेना को दिए इस जवाब से ऐसा लग रहा है कि दीपिका फिल्म को लेकर बवाल करने वालों को चुन-चुनकर जवाब दे रही हैं।

you can take my feet, I love my nose, says Deepika on Karni Sena threat to cut her nose | नाक काटने वाली बात पर दीपिका का करणी सेना को जवाब- 'आप मेरा पैर ले सकते हैं, मुझे मेरी नाक पसंद है'

नाक काटने वाली बात पर दीपिका का करणी सेना को जवाब- 'आप मेरा पैर ले सकते हैं, मुझे मेरी नाक पसंद है'

                                                'आप मेरा पैर ले सकते हैं मुझे मेरी नाक पसंद है।' 

ये लाइन दीपिका पादुकोण ने एक टीवी इंटरव्यू में कही है। ये दीपिका की तरफ से करणी सेना को उस धमकी का जवाब है, जिसमें करणी सेना ने कहा था कि वो दीपिका की नाक काट देंगे। भारी विरोध के बाद भी फिल्म पद्मावत रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मच रही है। लेकिन इस फिल्म के लेकर सफलता और विवाद दोनों ही साथ-साथ चल रहे हैं। फिल्म देखकर लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

चारों तरफ से मिल रही प्रतिक्रिया के अलावा फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले स्टार भी इंटरव्यू में अपनी बात खुलकर रख रहे हैं। दीपिका, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर इस फिल्म को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं। फिल्म को लेकर मचे बवाल पर भी खुलकर अपनी बात रख रहे हैं। 

हाल ही में स्वरा भास्कर ने जौहर सीन को लेकर संजय लीला भंसाली के लिए ओपन लेटर लिखा था। वेबसाइट द वायर के लिए लिखे इस लेटर में स्वरा ने लिखा कि इस फिल्म ने उन्हें एक ‘बोलती हुई योनि’ होने का एहसास दिलाया है। जो वो नहीं होना चाहतीं। स्वरा के इस लेटर पर फिल्म जगत से लेकर हर जगह लोगों ने स्वरा के खिलाफ बोला। खुद दीपिका ने  भी स्वरा के लेटर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि फिल्म पद्मावत जौहर का प्रचार नहीं करती है। ये सीन सिर्फ उस समय के हिसाब से दिखाया गया है।

पहले स्वरा और अब करणी सेना को दिए इस जवाब से ऐसा लग रहा है कि दीपिका फिल्म को लेकर बवाल करने वालों को चुन-चुनकर जवाब दे रही हैं।

Web Title: you can take my feet, I love my nose, says Deepika on Karni Sena threat to cut her nose

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे