मुंबई, 1 अगस्त: धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' 31 अगस्त को रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने फिल्म का पार्टी सांग 'लिटिल लिटिल' रिलीज कर दिया है। इस गाने में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल बिंदास डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। गाने के बाले हैं- मैं लीटर लीटर पी गया भई लिटिल लिटिल करके। जिसे गाया है हार्डी संधू ने। गाने में तीनों अभिनेता एक दूसरे से शराब पीने की होड़ करते दिख रहे हैं। वहीं इस गाने में कृति खरबंदा रिंग पर लटककर डांस कर रही हैं।
नवनीत सिंह के डायरेक्शन में बनने वाली 'यमला पगला दीवाना फिर से' के बारे में बात करें तो धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल के साथ इस बार सलमान खान भी नजर आएंगे। सलमान फिल्म में कैमियो रोल में होंगे।
इस फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी नजर आएंगी जो 'रफ्ता रफ्ता देखो आंख मेरी लड़ी है' को पर्दे पर गाती हुई नजर आएंगी।
बता दें 'यमला पगला दीवाना फिर से' इससे पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन इस दिन अक्षय कुमार की 'गोल्ड' और जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' रिलीज होने वाली थी। बॉक्सऑफिस पर इस क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया।