...तो इस वजह से दुबई पुलिस कर रही थी श्रीदेवी की मौत की जांच
By पल्लवी कुमारी | Updated: February 28, 2018 10:12 IST2018-02-25T17:18:42+5:302018-02-28T10:12:49+5:30
श्रीदेवी का निधन दुबई में होने से पूरा देश सदमे में है। बुधवार( 28फरवरी) की शाम श्रीदेवी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

...तो इस वजह से दुबई पुलिस कर रही थी श्रीदेवी की मौत की जांच
बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी की मौत के खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरा देश शोक में है।सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटीज से लेकर फैंस श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने में लगे हैं। भारत के राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने कहा है कि श्रीदेवी के पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है। जिसके बाद खबर है कि मंगलवार 27 फरवरी तकरीबन 10.30 बजे तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई लाया गया है। बुधवार 28 फरवरी की शाम को श्रीदेवी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Absolutely shocked to get the report about untimely demise of #Sridevi
— IndAmbUAE (@navdeepsuri) February 25, 2018
Conveyed my condolences to the family.
Our consulate in Dubai is working with local authorities to provide all possible assistance.
अब यहां सवाल यह उठता है जब श्रीदेवी की मौत शनिवार (24 फरवरी) को देर रात कार्डियक अरेस्ट से हुआ है, तो दुबई पुलिस इस बात की जांच क्यों कर रही है? आखिर क्यों जब श्रीदेवी के परिवार वालों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई तो इस पर दुबई पुलिस क्यों कार्रवाई कर रही है?
यह भी पढ़ें- श्रीदेवी के निधन पर कांग्रेस ने किया ऐसा ट्वीट, लोगों ने कहा- मत करो मौत पर राजनीति
तो आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह
- दरअसल अगर भारत में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह मौत होती है तो ऐसे में ना कोई पोस्टमॉर्टम की जरूरत होती और नहीं किसी जांच-पड़ताल की। लेकिन दुबई में ऐसा नहीं है। अगर यहां किसी विदेशी यात्री की मौत होती है तो शव का पोस्टमॉर्टम और मौत की जांच करना कानूनी तौर पर जरूरी है।
यह भी पढ़ें- श्रीदेवी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आएंगी, दिसंबर में रिलीज होगी आखिरी फिल्म
- दुबई के कानून के मुताबिक भले ही किसी विदेशी यात्री की मौत स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से हुई हो लेकिन अचानक मृत्यु पर जांच जरूरी है ताकि मौत की असली वजह का पता लगाया जा सके।
- किसी विदेशी यात्री की मौत के बाद पुलिस को कागजी प्रक्रिया भी पूरी करनी पड़ती है। साथ ही देश( भारत) के दूतावास को भी सूचित किया जाता है। दूतावास इसके बाद मृतक का पासपोर्ट कैंसल करवाकर नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी करता है।
यह भी पढ़ें- श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कहने से कुछ देर पहले शेयर की थीं ये तस्वीरें
- दुबई पुलिस के कानून के मुताबिक पोस्टमॉर्टम के बाद जारी रिपोर्ट में मौत की वजह बताई जाती है।
श्रीदेवी के निधन के करीब 72 घंटे बाद उनका पार्थिव शरीर दुबई से मुंबई पहुंचा। अभिनेत्री का अंतिम संस्कार अंधेरी वेस्ट स्थित उनके आवास के पास सेलीब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा बुधवार को दोपहर दो बजे क्लब से होते हुए करीब 3.30 बजे विले पार्ले के रास्ते एस.वी. रोड पर स्थित विले पार्ले वेस्ट सेवा समाज श्मशान घाट पर पहुंचेगी।
इससे पहले दुबई पुलिस ने इंडियन कॉन्स्युलेट और उनके परिवार को मंगलवार दोपहर क्लीयरेंस लेटर सौंपने के बाद केस को बंद कर दिया और बोनी कपूर को इस मामले में क्लीन चिट दे दी। फोरेंसिक रिपोर्ट में सोमवार को खुलासा हुआ था कि श्रीदेवी की मौत कार्डिएक अरेस्ट से नहीं, बल्कि बाथटब में डूबने से हुई थी और उनके ब्लड में शराब के अवशेष भी पाए गए थे।


