आखिर क्यों 'कुछ कुछ होता है' की ग्रैंड पार्टी में नहीं पहुंचे सलमान खान ?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 17, 2018 12:13 IST2018-10-17T12:13:13+5:302018-10-17T12:13:13+5:30

शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर कुछ कुछ होता है को रिलीज हुए 20 साल हो चुके हैं। इस मौके पर फिल्म के न‍िर्देशक करण जौहर ने मुंबई में ग्रैंड पार्टी रखी। जिसमें सलमान खान नहीं पहुंचे।

Why does Salman Khan not reach the grand party of 'Something happens'? | आखिर क्यों 'कुछ कुछ होता है' की ग्रैंड पार्टी में नहीं पहुंचे सलमान खान ?

फाइल फोटो

शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर कुछ कुछ होता है को रिलीज हुए 20 साल हो चुके हैं। इस मौके पर फिल्म के न‍िर्देशक करण जौहर ने मुंबई में ग्रैंड पार्टी रखी। इस दौरान फिल्म की पूरी स्टार कास्ट इस खास दिन को एक साथ मनाने पहुंची थी।

फैंस को निराशा तब हुई जब फिल्म की पूरी स्टारकास्ट तो इस खास दिन के लिए पहुंची थी, केवल सलमान खान के। फिल्म में सलमान सह-कलाकार के रोल में थे। लेकिन उनका रोल काफी अहम था और फैंस के बीच काफी चर्चित भी रहा था। 

सलमान के ना जाने से तरह तरह की बातें सामने आने लगीं। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कहा कि वह जानबूझ कर नहीं गए। लेकिन ऐसा नहीं था। दरअसल दबंग खान सलमान के पार्टी में ना पहुंचे के पीछे एक अहम कारण है। दरअसल सलमान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म भारत की शूटिंग के लिए अबू दाबी गए हुए हैं इस वजह से वो इस जश्न का हिस्सा नहीं बन पाए। वहीं, गौर करने वाली बात ये भी है कि मंगलवार को फिल्म की पार्टी हुई और आज यानि बुधवार को सलमान देश वापस आ गए हैं।

फिल्म कुछ-कुछ होता है कई मायनो में फिल्म की पूरी कास्ट के लिए स्पेशल फिल्म है, दरअसल इस फिल्म के जरिए ही करण जौहर ने बतौर फिल्म मेकर अपने करियर में उभरे थे। इस फिल्म से ही शाहरुख़ को रोमांस किंग का नाम मिला था। काजोल को भी इस फिल्म के जरिए करियर में नया मोड़ प्राप्त हुआ था और सलमान ने भी इस फिल्म के लिए ही फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार मिला था।

वही रानी के लिए भी ये फिल्म मील का पत्थर साबित हुई थी। इस पार्टी में श्वेता बच्चन, स‍िद्धार्थ कपूर, नेहा धूप‍िया, जाह्नवी कपूर, जोया अक्तर, ईशान खट्टर और करीना कपूर समेत कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी।

Web Title: Why does Salman Khan not reach the grand party of 'Something happens'?

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे