जब शाहरुख खान ने गौरी के लिए पत्रकार पर चला दी थी तलवार, जाने पूरा किस्सा

By वैशाली कुमारी | Updated: September 27, 2021 15:45 IST2021-09-27T13:30:58+5:302021-09-27T15:45:09+5:30

शाहरुख की दीवानगी गौरी के लिए इस हद तक थी कि एक बार तो वो गौरी के लिए एक पत्रकार पर तलवार तक चला चुके हैं।

When Shahrukh Khan fired the sword at the journalist for Gauri | जब शाहरुख खान ने गौरी के लिए पत्रकार पर चला दी थी तलवार, जाने पूरा किस्सा

शाहरुख खान और गौरी खान

Highlightsशाहरुख  ने 25 अक्टूबर 1991 को गौरी के साथ शादी की थी शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के मशहूर कपल में से हैं

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के मशहूर कपल में से हैं। शाहरुख खान मुस्लिम हैं और उनकी पत्नी गौरी पंजाबी, दोनों का प्यार दुनिया के लिए मिसाल है। शाहरुख गौरी से 1988 में पहली बार मिले और पहली हील मुलाकात में अपना दिल दे बैठे। उनकी दीवानगी गौरी के लिए इस हद तक थी कि एक बार तो वो गौरी के लिए एक पत्रकार पर तलवार तक चला चुके हैं।

शाहरुख  ने 25 अक्टूबर 1991 को गौरी के साथ शादी की थी, जिसके बाद वो मुंबई अपना करियर बनाने के लिए आ गए। साल 2012 में शाहरुख खान एक कार्यक्रम के दौरान इस बारे में बताया था। शाहरुख ने कहा कि '1993 में जब उनकी फिल्म कभी हां कभी ना आई थी तो एक पत्रकार ने उनकी को एक्ट्रेस के साथ उनके अफेयर की खबर छाप दी थी, जिसे लेकर उनकी पत्नी गौरी खान काफी परेशान हो गईं और उन्हें लगने लगा कि कहीं उन्होंने शाहरुख से शादी कर कोई गलती तो नहीं कर दी।' 
तलवार से किया पत्रकार पर हमला

इसके बाद शाहरुख को काफी गुस्सा आया। उन्होंने बताया कि मेरे ससुर एक सेना अधिकारी थे। पंजाबी शादियों में जैसे करते हैं उसी तरह उनके ससुर ने भी गौरी की रक्षा के लिए एक तलवार दी थी। मुझे लगा कि ये एक ये एक अच्छा हथियार है जिसे भारतीय सेना ने मंजूरी दे रखी हैं। मैं उस तलवार को जो कि एक कटार की तरह थी लेकर खबर लिखने वाले पत्रकार के घर पहुंचा और पत्रकार के पैरों पर वार कर दिया और उसे धमकी देकर वापस कभी हां कभी ना के सेट पर आ गए। 

शाहरुख ने आगे बताया कि इस घटना के एक दिन बाद कुछ पुलिस वाले सेट पर आए और उन्हें थाने ले गए। इस दौरान उन्हें सिर्फ एक कॉल ही करने की इजाजत दी गई। शाहरुख ने इसका इस्तेमाल भी उसी पत्रकार को धमकाने के लिए किया और कहा कि अब तो मैं जेल भी चला गया हूं। अब अगर निकला तो तेरे को काट दूंगा। हालांकि बाद में अभिनेता नाना पाटेकर ने उन्हें जेल से छुड़ाया था।
 

Web Title: When Shahrukh Khan fired the sword at the journalist for Gauri

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे