अनुराग कश्यप को गाली देने का हक किसी को नहीं है, कभी डायरेक्टर के बचाव में कंगना रनौत ने दिया था बड़ा बयान
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 21, 2020 14:51 IST2020-07-21T14:51:15+5:302020-07-21T14:51:15+5:30
आजकल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) चर्चा का विषय बने हुए हैं। मगर एक समय ऐसा भी था जब एक्ट्रेस खुद निर्देशक के बचाव में उतरी थीं।

कंगना रनौत ने कभी किया था अनुराग कश्यप का बचाव, आज एक्ट्रेस ने डायरेक्टर पर खुद साधा निशाना (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं। इसी वजह से आए दिन वो सुर्खियां बटोरती हुई नजर आती हैं। मगर इस बार उनके बयानों के कारण निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) एक्ट्रेस से खुश नहीं हैं। ऐसे में दोनों के बीच भी बहस शुरू हो गई। मालूम हो, पहले अनुराग और कंगना पब्लिक जगहों पर जमकर एक-दूसरे की तारीफ करते थे।
अनुराग को ट्रोल करने में कंगना ने किया था बचाव
यही नहीं, फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन कंगना रनौत ने अनुराग कश्यप की फिल्म बॉम्बे वेलवेट (Bombay Velvet) के फ्लॉप होने पर उनका बचाव भी किया था। दरअसल, फिल्म के फ्लॉप होने पर अनुराग को काफी ट्रोल किया गया था। यही नहीं, उन्हें इसके लिए खूब गालियां भी पड़ी थीं। ऐसे में कंगना को ये सब पसंद नहीं आया था और उन्होंने कहा था कि इसके लिए अनुराग के बारे में ऐसा नहीं कहना चाहिए।
अनुराग को मिला था कंगना का सपोर्ट
जूम की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब कोई भी बॉलीवुड सेलेब्रिटी अनुराग के पक्ष में सामने नहीं उतारा, तब उनके इस मुश्किल समय में कंगना ने उनका साथ दिया। कंगना ने अनुराग को लेकर कहा था कि कम से कम इंडस्ट्री के लोगों को अनुराग का साथ देना चाहिए। बताया जाता है कि कंगना ने एक पार्टी के दौरान अपने दोस्तों से कहती हुई नजर आई थी कि सभी को अनुराग कश्यप को सपोर्ट करना चाहिए।
कंगना ने कही थी ये बड़ी बात
कंगना ने आगे कहा था कि अनुराग के एक अच्छी फिल्म बनाने की सच्ची कोशिश की थी। अगर वो फिल्म नहीं चली तो इसके लिए अनुराग को अब्यूस नहीं किया जाना चाहिए और ऐसा करने का हक किसी को नहीं। वैसे तो बॉम्बे वेलवेट के फ्लॉप होने पर कोई स्टार उनके सपोर्ट में सामने नहीं आया था। ऐसे में अनुराग कश्यप को कंगना रनौत द्वारा उन्हें बचाना काफी पसंद आया होगा।

