पानी फिल्म के लिए सुशांत नहीं थे पहली पसंद, इस सुपरस्टार को एक्टर ने किया था रिप्लेस

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 24, 2020 11:41 IST2020-07-24T11:41:10+5:302020-07-24T11:41:10+5:30

शेखर कपूर की 'पानी' हाथ से निकल जाने के बाद ऋतिक रोशन काफी परेशान थे। ऋतिक रोशन को इस फिल्म से बाहर का रास्ता क्यों दिखाया गया था, इस बात का खुलासा आज तक नहीं हुआ है।

when hrithik roshan reacts to being replaced by sushant singh rajput | पानी फिल्म के लिए सुशांत नहीं थे पहली पसंद, इस सुपरस्टार को एक्टर ने किया था रिप्लेस

सुशांत से पहले ऋतिक को लिया गया था पानी के लिए (फाइल फोटो)

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत के निधन की बात को एक महीने बाद बी फैंस स्वीकार नहीं कर पा रहे हैंसुशांत ने निधन के बाद से उनकी ड्रीम फिल्म पानी सुर्खियों में है

सुशांत सिंह राजपूत के निधन की बात को एक महीने बाद बी फैंस स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। सुशांत ने निधन के बाद से उनकी ड्रीम फिल्म पानी सुर्खियों में है। शेखर कपूर की पानी फिल्म के लिए सुशैंत कई बड़ी फिल्मों को ठुकरा दिया था।इस फिल्म में संजय लीला भंसाली की 'रामलीला' और 'पद्मावत' जैसी फिल्में भी शामिल हैं। खैर, यशराज फिल्म्स और शेखर कपूर के बीच क्रिएटिव डिफरेंसेस होने के नाते ये फिल्म ठंडे बस्ते में ही चली गई थी। लेकिन अब शेखर फिर से फिल्म को बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

लेकिन फैंस को शायद ये ना पता हो कि पहले इस फिल्म में सुशांत की जगह कोई और एक्टर था। पानी  में ऋतिक रोशन को सुशांत सिंह राजपूत ने रिप्लेस किया था। ऋतिक रोशन इस फिल्म को करने के लिए काफी उत्सुक थे और उनके लिए शेखर कपूर के साथ काम करना किसी सपने के जैसा था।


 इस फिल्म से ऋतिक रोशन का पत्ता ही साफ हो गया था और कृष 3 के प्रमोशन के दौरान इस फिल्म के बारे में बात करने से ही इंकार कर दिया था। जब ऋतिक से इस बारे में पूछा गया था कि सुशांत ने पानी में आपको रिप्लेस कर दिया है तो एक्टर ने कहा था कि  'मुझे इस बारे में कैसा पता होगा कुछ...?' इतना कहते ही ऋतिक रोशन वहां से चलते बने थे।

कुछ दिन पहले ही शेखर कपूर ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा था कि वो इस फिल्म को जरुर बनाएंगे और इसे बनाकर वो सुशांत सिंह राजपूत को सच्ची श्रद्धाजंलि देना चाहते हैं। अब देखना होगा इस फिल्म से बड़े प्रोड्यूसर पहले ही हाथ खींच चुके हैं अब ये फिल्म कैसे बनेगी।

बता दें, सुशांत सुसाइड केस में पुलिस अब तक 35 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। यही नहीं, बांद्रा पुलिस मामले में पेशेवर प्रतिद्वंद्विता के आधार पर भी मामले की जांच कर रही है। मालूम हो, 34 वर्षीय सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर 14 जून को फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। टीवी से अभिनय जगत में कदम रखने वाले सुशांत ने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘राबता’, ‘छिछोरे’, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था। उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) 24 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। 

Web Title: when hrithik roshan reacts to being replaced by sushant singh rajput

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे