हाल ही में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे को हाल ही में मुंबई के एक क्लब में कदम रखने से रोके जाने की खबर है. बताया जाता है कि अंडरएज होने की वजह से अनन्या को क्लब में एंट्री नहीं दी गई.
एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के लोअर परेल क्लब में 24 साल या उससे ऊपर के लोगों को एंट्री मिलती है. अनन्या अभी 20 साल की हैं. इस वजह से क्लब ने अनन्या को एंट्री देने से मना कर दिया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या जल्द ही फिल्म 'पति पत्नी और वो' में दिखेंगी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडणेकर भी हैं.