Thackeray World TV Premiere घर बैठे देखिए नवाजुद्दीन सिद्दकी की 'ठाकरे', 31 मार्च को इस चैनल पर आएगी फिल्म
By मेघना वर्मा | Updated: March 28, 2019 12:11 IST2019-03-28T12:11:46+5:302019-03-28T12:11:46+5:30
Thackeray World TV Premiere (Thackeray World Television Premiere | मूवी ठाकरे वर्ल्ड टीवी प्रीमियर | मूवी ठाकरे वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर): मराठा समुदाय के लिए काम करने वाले और अपने एक इशारे से देश की वित्तीय राजधानी की रौनक को सन्नाटे में बदलने की ताकत रखने वाले बाल ठाकरे की जिंदगी और उनके राजनितीक सफर को बयां करती है फिल्म ठाकरे।

Thackeray World TV Premiere | Thackeray World Television Premiere | मूवी ठाकरे वर्ल्ड टीवी प्रीमियर | मूवी ठाकरे वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
साल 2019, जनवरी में रिलीज हुई नवाजुद्दीन सिद्दकी की फिल्म बाला साहेब ठाकरे ने लोगों का अटैंशन अपनी ओर खींच लिया था। महाराष्ट्र में रहने वाले मराठियों को उनका हक दिलाने और महाराष्ट्र की राजनीति बदलने वाले बाला साहब ठाकरे पर बनी फिल्म ठाकरे को अगर आप बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए हैं तो परेशान मत होइए जल्द ही ये फिल्म टीवी पर आने वाली है। 31 मार्च को इस फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने वाला है।
ये है फिल्म ठाकरे की कहानी
मराठा समुदाय के लिए काम करने वाले और अपने एक इशारे से देश की वित्तीय राजधानी की रौनक को सन्नाटे में बदलने की ताकत रखने वाले बाल ठाकरे की जिंदगी और उनके राजनितीक सफर को बयां करती है फिल्म ठाकरे। ‘महाराष्ट्र मराठियों का है,’ के नारे के साथ कैसे बाल ठाकरे मराठी समुदाय के हीरो बन गए इसी कहानी को दिखाती है फिल्म। राम मंदिर का मसला हो या इमरजेंसी का समय फिल्म में मराठी इतिहास को बाल ठाकरे के नजरिए से दिखाने की कोशिश की गई है।
नवाज की एक्टिंग के लिए जरूर देखनी चाहिए फिल्म
फिल्म में नवाज की एक्टिंग जान डालती है। उनका मेकअप उनका लुक और उनका अंदाज तीनों ही ठाकरे के अंदाज से मिलता है। पहला सीन जब बाल ठाकरे कटघरे में अपना हाथ रखते हैं या जब मराठा भवन में पत्थरबाजी होने के बाद ठाकरे उसका मुआयना करते हैं इन सभी सीन्स का बैकग्राउंड म्यूजिक कमाल का है। म्यूजिक ही है जो आपको कुछ सीन्स पर तालियां बजाने पर मजबूर करेगी। वहीं अमृता राव की एक्टिंग भी ठीक-ठाक ही है।
31 मार्च को होगा वर्ल्ड टीवी प्रीमियर
नवाज और अमृता राव की फिल्म ठाकरे 31 मार्च को पहली बार कलर्स चैनल पर रिलीज की जाएगी। रविवार के दिन फिल्म चैनल पर दोपहर 1 बजे आएगी। आप पूरे परिवार के साथ मिलकर इस फिल्म का मजा ले सकते हैं।