फिल्म फिल्मिस्तान जिसने बेस्ट फीचर फिल्म के नेशनल अवार्ड जीता था के डायरेक्टर नितिन कक्कड़ ने जैकी भगनानी और कृतिका कामरा की जोड़ी को लेकर एक बेहत हल्की - फुलकी कॉमेडी फिल्म मित्रों का निर्देशन किया था. फिल्म मित्रों का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 3 फरवरी को &pictures पर रात 8 बजे प्रसारित किया जा रहा है.
फिल्म मित्रों 2016 में आयी सुपरहिट तेलुगु फिल्म पेली छुपूलू का हिंदी रीमेक है. एक अच्छी कहानी और बढ़िया स्क्रीनप्ले के साथ इस फिल्म में आपको जैकी भगनानी की बेस्ट एक्टिंग दिखेगी। अभिनेत्री कृतिका कामरा ने भी अपने दमदार अभिनय के साथ उनका जबरदस्त साथ दिया है. दोनों की कैमेस्ट्री आपको ज़रूर पसंद आएगी।
मित्रों की कहानी: फिल्म मित्रो की कहानी है गुजरात में रहने वाले एक बेरोजगार लड़के जय (जैकी भगनानी) की, जिसने इंजीनियरिंग तो कर राखी है लेकिन नौकरी करने की जगह दिनभर घर में बैठकर फालतू और अजीब हरकतें करता रहता है. जय की हरकतों से परेशान उसके घरवाले उसकी शादी के लिए लड़की देखना शुरू कर देते हैं, उनको लगता है की शादी के बाद जय अपनी जिम्मेदारी उठाना शुरू कर देगा। इसी चक्कर में जय के घरवाले अवनी (कृतिका कामरा) से उसकी शादी की बात चलाते हैं| जय अपनी शादी का रिश्ता लेकर दोस्तों (प्रतीक गांधी और शिवम पारेख) के साथ अवनी जाता है. अवनी के साथ यह मुलाकात उसके जीवन में क्या मोड़ लेकर आती है और सबका अंत क्या होता है ,इसको देखने के लिए अपने टीवी के सामने बैठकर 3 फरवरी को रात 8 बजे &pictures चैनल ज़रूर खोल लीजियेगा|