कंगना रनौत बहन रंगोली के पक्ष में उतरी कहा- PM व RSS को आतंकवादी कह सकते लेकिन आतंकवादियों को....

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 18, 2020 03:07 PM2020-04-18T15:07:11+5:302020-04-18T15:15:03+5:30

कंगना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके लिखा है कि परसो मेरी बहन रंगोली ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने खासतौर पर कहा था जो लोग डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियों पर हमला कर रहे हैं....

WATCH: Kangana Ranaut addresses sister Rangoli Chandel’s Twitter suspension, suggests ‘we should demolish such social media platforms and start our platforms’ | कंगना रनौत बहन रंगोली के पक्ष में उतरी कहा- PM व RSS को आतंकवादी कह सकते लेकिन आतंकवादियों को....

कंगना रनौत बहन रंगोली के पक्ष में उतरी कहा- PM व RSS को आतंकवादी कह सकते लेकिन आतंकवादियों को....

Highlights रंगोली हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखती हैं। रंगोली कई बार कंगना का पक्ष लेते हुए बड़े बड़े सेलेब्स को भी आड़े हाथों लेती रहती हैं

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रंगोली हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखती हैं। रंगोली कई बार कंगना का पक्ष लेते हुए बड़े बड़े सेलेब्स को भी आड़े हाथों लेती रहती हैं। हाल ही में विवादित टिप्पणी करने के बाद रंगोली की ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया है। ऐसे में अब कंगना ने वीडियो शेयर करके बहन का पक्ष लिया है।

कंगना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके लिखा है कि परसो मेरी बहन रंगोली ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने खासतौर पर कहा था जो लोग डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियों पर हमला कर रहे हैं, उनको गोली मार देनी चाहिए। लेकिन फरा अली खान जो सुजैन खान की बहन हैं और डायरेक्टर रीमा काटकी जी ने उन्होंने झूठा दावा किया है, रंगोली ने मुस्लिम समुदाय को के लिए कहा है, लेकिन अगर ऐसा कुछ भी कहा है तो मैं और रंगोली सामने से आकर माफी मांगेंगे।

कंगना ने कहा है कि क्या वो यह कहना चाहती हैं कि हर मुस्लिम आतंकवादी है लेकिन हमारा ये मानना नहीं है, हर मुस्लिम डॉक्टर्स, पुलिसकर्मियों को अटैक कर रहे हैं। मैं केंद्र  सरकार से अपील करना चाहूंगी कि जो ट्विटर जैसे प्लेटफार्म जो कि यहां का खाते हैं और हमारी की कश्ती में छेद कर रहे हैं।

यहां प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को आतंकवादी कह सकते हैं। आरएसएस जो दिन रात लोगों को सेवा में लगा है उनकी सेवा कर सकते हैं। लेकिन आप आतंकवादियों को आतंकवादी नहीं कह सकते हैं। इन प्लेटफार्मस का दाना पानी बंद होना चाहिए। मुझे पता है देश अभी और चीजों से जूझ रहा है, मैं बबीता फोगात जी का वीडियो देखा जिस तरह से उनको हैरस किया जा रहा फिर से मैं केंद्र सरकार से अपील करती हूं जो भी राष्ट्रवाद के लिए आवाज उठाता है उसको इसी तरह से शोषित किया जाता  है।

उसकी नौकरी छीन ली जाती है उसका खून कर दिया जाता है। आज अगर बबीता जी को कुछ होता है तो कभी भी कोई दूसरी राष्ट्रवादी आवाज नहीं उठेगी। बबीता जी को सुरक्षा प्रदान की जाए। इसी के साथ हैप्पी लॉकडाउन

Web Title: WATCH: Kangana Ranaut addresses sister Rangoli Chandel’s Twitter suspension, suggests ‘we should demolish such social media platforms and start our platforms’

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे