World TV Premiere: रानी मुखर्जी की मूवी 'हिचकी' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर देखिये 26 मई रात 9 बजे यहाँ
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 22, 2018 13:14 IST2018-05-22T13:14:10+5:302018-05-22T13:14:10+5:30
Hichki World TV Premiere ('हिचकी' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर): रानी मुखर्जी अभिनीत साल 2018 की सुपरहिट मूवी 'हिचकी' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 26 मई रात 9 बजे इस चैनल पर आप देख सकते हैं.

Hichki World Tv Premiere| मूवी हिचकी वर्ल्ड टीवी प्रीमियर| Hichki World Television Premiere| मूवी हिचकी वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर
इस साल की सुपरहिट मूवी 'हिचकी' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर इस महीने की 26 तारीख़ को रात 9 बजे सोनी मैक्स पर प्रसारित होगा। रानी मुखर्जी ने मर्दानी के 4 साल बाद इस फिल्म से बॉलीवुड में दोबारा एंट्री की थी. टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित टीचर का किरदार रानी ने जिस खूबसूरती से निभाया था कि दर्शको और आलोचकों दोनों ने ही उनके अभिनय की बेहद तारीफ़ की थी.
मूवी 'हिचकी', साल 2008 में रिलीज़ हुई हॉलीवुड मूवी 'फ्रंट ऑफ द क्लास' का हिंदी रीमेक है. मूवी टॉरेट सिंड्रोम (स्पीच डिसऑर्डर) जैसे बेहद रेयर बीमारी से हमें अबगत तो कराती ही है साथ ही साथ एक सन्देश भी देती है कि धैर्य के साथ अपने लक्ष्य पर काम करते रहने से सफलता ज़रूर आपके हाथ आती है.
इस मूवी में रानी मुखर्जी के अलावा उनके 14 स्टूडेंट्स के अभिनय की भी बेहद प्रशंसा हुई है. मूवी में एक सशक्त किरदार है स्टूडेंट आतिश का जिसको 'आई एम कलाम' फेम हर्ष मायर ने निभाया है. मूवी 'आई एम कलाम' के लिए हर्ष को नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है.
फिल्म की कहानी -
नैना माथुर (रानी मुखर्जी) जिसे टॉरेट सिंड्रोम नाम की बीमारी है। टॉरेट सिंड्रोम एक ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से नैना को बार-बार कहीं भी, कभी हिचकी आनी शुरू हो जाती है। खासकर के वो स्ट्रेस, इमोशनल या खुश हो तो ये हिचकी और बढ़ जाती है।
नैना टीचर बनना चाहती है लेकिन टॉरेट सिंड्रोम की वजह से 18 स्कूलों ने नैना के एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया है। जिसे स्कूल से वो पढ़कर बड़ी हुई है, एक दिन वहीं से नैना को जॉब ऑफर मिलता है। नैना को उस स्कूल में 9F क्लास का टीचर बनाया जाता है। एक ऐसा क्लास जहां कोई भी टीचर टिकता नहीं है। नैना उस क्लास की टीचर बनती है फिर शुरू होती उसकी लाइफ की स्ट्रगल। 9F क्लास क्या है, क्यों वहां कोई टीचर टिकता नहीं है। नैना को क्या-क्या झेलना पड़ता है इसके लिए आपको हिचकी देखनी पड़ेगी।
देखिये मूवी का ट्रेलर -
Must Read-
World TV Premiere: 26 मई रात 8 बजे आ रहा है मूवी 'पैडमैन' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर इस चैनल पर!